फूलने लगा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दम, बॉक्स ऑफिस पर पस्त हुई ‘मैदान’, जानें 5वें दिन का कलेक्शन
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसकी ओपनिंग भी ठीक-ठाक थी, लेकिन अब फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ती जा रही है. मंडे टेस्ट में अजय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बुरी तरह फेल हो गई है. वहीं, अजय देवगन की ‘मैदान’ की हालत तो बदतर है. जानिए पांचवें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
सिनेमाघरों मे दस्तक देने के बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे. वैसे रिलीज से पहले जबरदस्त हाइप थी कि फर्स्ट वीकेंड पर ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, लेकिन मूवी की हालत ऐसी है कि यह पांच दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. जहां पहले दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का देशभर में 15.65 करोड़ से खाता खुला था. वहीं, पांचवें दिन की इसकी सबसे कम कमाई हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 5वें दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म सिर्फ 2.50 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है. इस तरह अब तक देशभर में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की टोटल कमाई 43.30 करोड़ हुई है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ की हालत सबसे खराब
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ क्लैश हुई अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ की हालत तो और बुरी है. बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत हुई थी, लेकिन हर दिन इसकी कमाई सिर्फ सिंगल डिजिट में हो रही है. पांचवें दिन तो फिल्म की कमाई सबसे कम रही है.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Box Office Collection, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 08:25 IST