फूलेगा चीन का दम! सेमीकंडक्टर हब बनने की ओर भारत का एक और कदम, अडानी ग्रुप लगाएगा 84000 करोड़ का मेगा प्लांट


नई दिल्ली. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की एक समिति ने गुरुवार को $10 अरब (₹83,947 करोड़) के बड़े निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह परियोजना टावर सेमीकंडक्टर और अडानी ग्रुप के बीच साझेदारी में संचालित होगी. दोनों कंपनियां मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएंगी जो महाराष्ट्र के पनवेल में एक सेमीकंडक्टर चिप निर्माण फैक्ट्री की स्थापना करेगी. ह जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

यह सेमीकंडक्टर निर्माण यूनिट नवी मुंबई के रायगढ़ जिले में होगी. पहले चरण में इसकी क्षमता 40,000 वेफर स्टार्ट्स प्रति माह (WSPM) होगी, और परियोजना के पूरा होने पर कुल क्षमता 80,000 WSPM तक पहुंचने की उम्मीद है. फडणवीस ने निवेश के बंटवारे की जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में ₹58,763 करोड़ और दूसरे चरण में ₹25,184 करोड़ का निवेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ला रही 4500 करोड़ का IPO, सिर पर दबंग ‘हीरो’ का हाथ, कर लो तैयारी

सूत्रों के अनुसार, राज्य स्तर पर परियोजना को मंजूरी मिल गई है, लेकिन टावर सेमीकंडक्टर और अदानी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत संयुक्त आवेदन वर्तमान में इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) और आईटी मंत्रालय के पास अभी समीक्षा के लिए भेजा गया है. भारत सरकार ने राज्यों को अपने सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने की स्वतंत्रता दी है, लेकिन केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रोत्साहन की उम्मीद रखने वाले सभी आवेदकों को ISM से अनुमति प्राप्त करनी होती है.

यदि इस परियोजना को मंजूरी मिलती है, तो यह भारत की दूसरी चिप मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटी और भारत का छठा सेमिकंडक्टर संयंत्र होगा जो चिप्स का उत्पादन या परीक्षण और पैकेजिंग करता है.

इस सप्ताह की शुरुआत में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक के मैसूर में स्थित कंपनी केन्स सेमीकंडक्टर द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें ₹3,307 करोड़ की लागत से एक आउटसोर्स्ड असेंबली और टेस्टिंग यूनिट स्थापित की जाएगी. यह यूनिट गुजरात के साणंद में स्थापित होगी और इसकी कुल क्षमता 6.3 मिलियन चिप्स प्रति दिन होगी.

वर्तमान में भारत में केंद्रीय सरकार द्वारा अनुमति प्राप्त पांच सेमिकंडक्टर परियोजनाएं हैं. इनमें एक चिप फैब्रिकेशन यूनिट धोलेरा, गुजरात में निर्माणाधीन है, और चार चिप पैकेजिंग यूनिट शामिल हैं. इन चार में से तीन साणंद, गुजरात में हैं और एक मोरिगांव, असम में स्थित है. इन यूनिट्स में कुल प्रस्तावित निवेश ₹1.50 लाख करोड़ है.

Tags: Adani Group, Business news



Source link

x