फेस पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो, चावल का फेस पैक करें इस्तेमाल, एक्टर पारस तोमर से सीखें बनाने का तरीका
हाइलाइट्स
इस स्क्रब को इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होती है.
स्किन की कसावट को बढ़ाने में भी यह असरदार है.
Skin Care Tips From Actor Paras Tomar: स्किन की देखभाल के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं तो कई सारे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ये तरीके उतने असरदार साबित नहीं होते हैं, जिसके लिए आप इनको फॉलो करते हैं. तो कई बार इनमें कैमिकल होने की वजह से त्वचा पर इनके साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में आप एक्टर पारस तोमर द्वारा बताया गया स्किन केयर का ये घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं.
पारस तोमर (Paras Tomar) स्किन केयर से जुड़े तरह-तरह के टिप्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं. इस टिप्स के जरिये पारस ने फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए बेसन और चावल के आटे का फेस स्क्रब बनाने और लगाने का तरीका शेयर किया है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में.
ये भी पढ़ें: सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी बेस्ट है घी, 5 तरह से करें इस्तेमाल, त्वचा को मिलेंगे बड़े फायदे
फेस स्क्रब बनाने की सामग्री और बनाने का तरीका
फेस स्क्रब बनाने के लिए आपको गुलाब जल, ग्लिसरीन, चावल का आटा और बेसन की जरूरत होगी. सबसे पहले एक बाउल में आप ग्लिसरीन, गुलाब जल, बेसन और चावल का आटा लेकर इसको अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. आइये अब जानते हैं इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में.
.
Tags: Fashion, Lifestyle, Skin care
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 08:31 IST