फैमिली और करियर के बीच किसे चुनेगी रानी , जानने के लिए देखें स्टार प्लस का नया शो ‘Pocket Mein Aasman’
Last Updated:
Pocket Mein Aasman: स्टार प्लस का नया शो ‘पॉकेट में आसमान’एक प्रेग्नेंट महिला रानी की मोटिवेशनल स्टोरी है, जो अपने करियर और परिवार के सपनों को बैलेंस करने की कोशिश करती है. इस शो में अभिका मलाकार ने रानी का रोल निभाया है, जो साहस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- स्टार प्लस जल्द ला रहा है नया शो ‘पॉकेट में आसमान’.
- शो एक गर्भवती महिला के संघर्षों को दर्शाएगा.
- अभिका मलाकार निभाएंगी रानी का किरदार.
नई दिल्ली : स्टार प्लस ने हमेशा लोगों को दिल छू लेने वाली कहानियां दी हैं. स्टार प्लस के हर शो मजेदार होते हैं और वे लोगों को बांधे रखते हैं. अब स्टार प्लस एक नई पेशकश ‘पॉकेट में आसमान’ लेकर आ रहा है. ये एक और यादगार कहानी होने वाली है. ये शो एक ऐसी महिला के लाइफ स्ट्रगल की कहानी है, जो प्यार, परिवार, और करियर में बैलेंस बनाने के लिए स्ट्रगल करती है.
शो की मेन किरदार रानी, जिसे ‘अभिका मलाकार’ निभा रही हैं, एक प्रेग्नेंट महिला है. रानी की जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब उसे अपने सपनों और मां बनने के बीच एक बड़ा फैसला लेना पड़ता है. रानी का पति दिग्विजय (फरमान हैदर) उसे करियर या मां बनने में से एक को चुनने के लिए कहता है. लेकिन रानी तय करती है कि वह दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभाएंगी.
रानी की कहानी
रानी का किरदार उन महिलाओं का प्रतीक है, जो समाज में आ रहे तमाम चैलेंज के बावजूद अपने सपने और परिवार के लिए लड़ती हैं. रानी दिखाती है कि कैसे मेहनत और धैर्य के साथ हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. वो अपने सपने और परिवार दोनों को साथ लेकर चलती हैं.
अभिका मलाकार ने हिंदी टेलीविजन में इस शो से कदम रखा है. उन्होंने कहा, ‘रानी का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. ये कहानी महिलाओं की ताकत और उनके जुनून को सलाम करती है.’ एक्ट्रेस की दमदार एंट्री लोगों को अपना दिवाना बना लेगी.
‘पॉकेट में आसमान’ लोगों को सिखाएगा कि कैसे सीमाओं को तोड़कर, जुनून और मेहनत के साथ हर सपना पूरा किया जा सकता है. ये शो महिलाओं की क्षमताओं को सामने लाने की कोशिश करता है और लोगों को बताता है कि अगर आप चाह जाएं तो सब कुछ हो सकता है.
जल्द आ रहा है
इस शो को बॉयहुड प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और इसे जल्द ही स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. इस शो की कहानी, अभिनय और मैसेज इसे लोगों के लिए खास बनाएगा. तो तैयार हो जाएं एक और नया और शानदार शो देखने के लिए, जिसकी कहानी आपको जीवन में आ रहे तमाम चैलेंज से लड़ना सिखाएगी और एक साथ लइफ को बैलेंस कैसे करते हैं, इसका अनुभव भी देगी.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 15:08 IST