फैमिली ने प्लान किया कैंसिल, तो सोलो ट्रिप पर गईं एक्ट्रेस, परिणीति चोपड़ा ने अपनी मां को भेजी तस्वीरें
मुंबई. शेफाली शाह कुछ घंटे पहले साल 2024 की अपने सफर के बारे में बताया. इसमें उन्होंने सबसे यादगर पल उसे बताया, जब उनकी फैमिली ने प्लान बनाने के बाद वेकेशन पर जाने से मना कर दिया. इसके बाद, शेफाली खुद अकेले ही इस ट्रिप पर चली गईं. शेफाली ने इस बारे में एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया और अब उनकी ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की को-एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सराहा है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेफाली की उस पोस्ट रीशेयर किया और शेफाली के ऋषिकेश की सोलो ट्रिप पर जाने के कदम की सराहना की.
परिणीति चोपड़ा ने शेफाली शाह की पोस्ट शेयर की, जिसमें रिवर राफ्टिंग के बाद वह पोज दे रही हैं. परिणीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”इसी वजह से मैं आपसे प्यार करती हूं. इसे अपनी मां को भेज रही हूं. दरअसल, शेफाली शाह ने लास्ट इंस्टाग्राम पर रिवर राफ्टिंग के बाद की अपनी एक तस्वीर शेयर की और इस सोलो ट्रिप पर नोट लिखा.
Table of Contents
परिणीति चोपड़ा ने शेफाली शाह को सराहा.
शेफाली शाह ने लिखा, “मेरी फैमिली सच में नहीं जानते कि उन्होंने क्या खोया है. ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की. प्लानिंग थी कि हम चारों यहां आएं, लेकिन सबसे पहली मुसीबत थी कि एक ही घर में रहने वाले, एक ही सरनेम वालो एक डेट पर लाकर फिक्स करना. शायद उतना ही मुश्किल जितना कि बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को एक साथ करना. (शायद ऐसा अगली बार 25 जनवरी 2025 को होने वाला है, नोट कर लें, जरूर देखें!)”
शेफाली शाह ने इस साल की जर्नी को किया याद.
फैमिली ने घर पर साथ रहने के लिए कहा
शेफाली शाह ने बताया कि सभी को एक तय तारीख पर राजी करने के बाद और डेस्टिनेशन को फाइनल रूप देने के बाद भी उनकी फैमिली इस प्लान से पीछे हट गई. फैमिली ने कहा, “‘चलो घर पर एक साथ आराम करते हैं,’ साथ में? पिछली बार जब मैंने हम सभी को एक साथ देखा था, तो वह दिवाली की तस्वीर में था.”
दुविधा में थीं शेफाली शाह
फैमिली के व्यवहार को देखते हुए शेफाली शाह ने अकेले जाने का फैसला किया. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया कि उन्हें बहुत दुविधाएं थीं. जैसे क्या उन्हें फैमिली के बिना जाना चाहिए या नहीं? वह फैमिली के बिना अकेले कैसे जा सकती हैं. वह अपने आप पर इतना पैसा कैसे खर्च सकती हैं? इतनी दुविधाओं के बीच उन्होंने अकेले जाने का फैसला किया.
Tags: Parineeti chopra, Shefali Shah
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 23:47 IST