फोन की लगी ऐसी लत, 3 बच्‍चों की हो गई मौत, गुस्‍से में सरकार ने चीन की कंपनी पर ठोका 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना



Us bans ticktok 2024 12 2445eecc97bcec7e16786e34f22f9c1e फोन की लगी ऐसी लत, 3 बच्‍चों की हो गई मौत, गुस्‍से में सरकार ने चीन की कंपनी पर ठोका 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना

नई दिल्ली. पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) को बड़ा झटका लगा है. भारत समेत दुनिया के कई देश इस प्लेटफॉम को बैन कर चुके हैं. अब दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने भी टिकटॉक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. दरअसल, वेनेजुएला की टॉप कोर्ट ने टिकटॉक पर एक करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना प्लेटफॉर्म पर चल रहे एक ऑनलाइन चैलेंज में 3 बच्चों की मौत के बाद लगाया गया है. बता दें कि टिकटॉक का मालिकाना हक चीन की कंपनी बाइटडांस (ByteDance) के पास है

वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने टिकटॉक पर एक करोड़ डॉलर का जुर्माना का जुर्माना लगाया है. यह सजा कंपनी पर इसलिए लगाई गई है क्योंकि उस पर आरोप है कि उसने वायरल चैलेंजों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिनके कारण 3 बच्चों की मौत हो गई. वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस की जज तानिया डी एमेलियो ने टिकटॉक पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि उसने हार्मफुल कंटेंट को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.

वेनेजुएला में ऑफिस खोलने का निर्देश
वेनेजुएला की अदालत ने जुर्माने के साथ-साथ टिकटॉक को वेनेजुएला में एक ऑफिस खोलने का निर्देश भी दिया है. इसका मकसद कंपनी को स्थानीय कानूनों का पालन सुनिश्चित करना है. यह अभी साफ नहीं है कि इस जुर्माने को कैसे लागू किया जाएगा, क्योंकि बाइटडांस की मूल कंपनी बाइटडांस का मुख्यालय चीन में है. इस जुर्माने से जुटाई गई रकम बाइटडांस विक्टिम फंड (TikTok Victims Fund) में जाएगी, जो प्रभावित यूजर्स खासकर बच्चों और किशोरों को मुआवजा देगा.

राष्ट्रपति ने भी टिकटॉक पर साधा था निशाना
वेनेजुएला के अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया चैलेंज के चलते रासायनिक पदार्थों के सेवन के बाद देश भर के स्कूलों में तीन किशोरों की मौत हो गई और 200 नशे में पाए गए. पीड़ितों में से एक 12 वर्षीय लड़की थी, जिसकी कथित तौर पर ट्रैंक्विलाइजर गोलियों से जुड़ी एक चुनौती में भाग लेने के बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सार्वजनिक रूप से टिकटॉक को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 21:57 IST



Source link

x