फ्रिज को साफ करना लगता है मुश्किल काम, फॉलो करें 5 आसान टिप्स, चुटकियों में हो जाएगा नए जैसा
हाइलाइट्स
फ्रिज को क्लीन करने से पहले स्विच ऑफ कर दें और सामान बाहर निकाल लें.
क्लीनिंग के बाद फ्रिज को सूख जाने दें वरना नमी की वजह से फंगस लग सकता है.
Tips to Clean Fridge: केवल गर्मी ही नहीं, बल्कि आज के दौर में फ्रिज हर किसी मौसम के लिए बेहद जरूरी हो गया है. ये बात और है कि हम मौसम के अनुसार इसकी कूलिंग को कम और ज्यादा पर सेट करते रहते हैं. वैसे फ्रिज का इस्तेमाल तो हम रोजाना ही भरपूर तरीके से करते हैं पर इसकी साफ-सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि फ्रिज को साफ रखना (Fridge cleaning) हमारी सेहत के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि फ्रिज में हम खाने को स्टोर करते हैं और इसकी साफ-सफाई न होने से फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जिसके चलते बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है.
वैसे फ्रिज को क्लीन करना बहुत लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा काम होता है. साथ ही नॉर्मल क्लीनिंग टिप्स की मदद से फ्रिज को साफ करना भी आसान नहीं होता है. ऐसे में हम आपको फ्रिज क्लीन करने के कुछ शानदार टिप्स बता रहे हैं, जिसको अपनाकर आप मिनटों में फ्रिज को नए जैसा चमका सकते हैं.
फ्रिज को पूरा खाली करें
फ्रिज को साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज को पूरी तरीके से खाली कर लें. साथ ही फ्रिज के दरवाजे की दराजों में रखे सामान को भी बाहर निकाल कर रखें. इतना ही नहीं क्लीनिंग से पहले फ्रिज का प्लग स्विच बोर्ड से जरूर निकाल दें.
ये भी पढ़ें: स्विच बोर्ड हो गए हैं काले-गंदे और चिकने, 5 तरीकों की लें मदद, चुटकियों में हो जाएंगे नए जैसे क्लीन
ऐसे करें फ्रिज के भीतर की सफाई
फ्रिज के अंदर की सफाई करने के लिए एक कॉटन का कपड़ा लेकर पानी में भिगो कर निचोड़ लें. अब इस कपड़े से फ्रिज को अच्छी तरीके से क्लीन करें. इससे फ्रिज के अंदर की गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
कई बार फ्रिज में मसाले, सब्जी वैगरह के जिद्दी दाग लग जाते हैं. इनको हटाने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच डिटर्जेंट डालकर स्प्रे बोतल में भरें. फिर इस मिक्सचर को फ्रिज पर स्प्रे करें और कॉटन के सूखे कपड़े से क्लीन कर दें. इससे फ्रिज एकदम से चमक जाएगी.
वाइट विनेगर करें इस्तेमाल
फ्रिज के दरवाजे, शेल्फ, ड्रॉर और बास्केट जैसी चीजों को क्लीन करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल बेस्ट होता है. इसके लिए एक कप पानी में तीन-चार चम्मच विनेगर मिलाकर इसमें कपड़ा डिप कर लें. फिर इस कपड़े से फ्रिज के दरवाजे, शेल्फ, ड्रॉर और बास्केट को क्लीन करें. इससे गंदगी मिनटों में रिमूव हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: आम को घर पर करना है लम्बे समय तक स्टोर, अपनाएं 5 आसान तरीके, फ्रेशनेस भी रहेगी बरकरार
फ्रिज को सुखाएं
फ्रिज को क्लीन करने के बाद इसको अच्छी तरीके से सुखाना भी जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ्रिज में नमी रह जाने से इसमें फंगस और बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं. इसलिए फ्रिज में सामान रखने से पहले इसको कॉटन के सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ कर जरूर सुखा लें. इसके बाद ही फ्रिज को स्विच ऑन करें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 07:50 IST