फ्लैट नंबर 402 में चल रहा था बड़ा खेल! रेड मारने पहुंची पुलिस, नजारा देख पकड़ लिया माथा, 10 लड़कों को किया अरेस्ट


पटना. बिहार की राजधानी पटना के रूपसपुर इलाके में एक फ्लैट में रेड मारने पहुंची पटना पुलिस वहां नजर देखकर हैरान रह गयी. दरअसल फ्लैट के अंदर मौजूद लड़कों ने ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क तैयार कर रखा था, जो युवाओं को निशाना बनाते हुए उनके साथ ठगी की बड़ी घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में तेजी से फल फूल रहे ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 10 लैपटॉप, 24 मोबाइल फोन और ₹400000 कैश समेत ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं. दरअसल राजधानी पटना में इन दोनों ऑनलाइन क्रिकेट मैच और लॉटरी में सट्टेबाजी का धंधा काफी तेजी से फल फूल रहा है. कई युवाओं को इसकी लत लगने से वह बर्बादी की कगार पर चले ग. कई युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली. ऐसे में अब इस मामले में पटना पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा एक्शन लिया है.

पटना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी और क्रिकेट मैच में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर दानापुर एएसपी के नेतृत्व में रूपसपुर थाना क्षेत्र के कोथवा में राजेंद्र एनक्लेव फ्लैट संख्या 402 में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी और क्रिकेट मैच पर पैसा लगाने वाले गैंग के 10 सदस्य को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 24 मोबाइल फोन, 4 लाख कैश समेत, भारी मात्रा में ऑनलाइन सट्टेबाजी और क्रिकेट मैच पर जुआ से जुड़ी दस्तावेजों को भी जब्त किया है. सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Tags: Bihar News, Online fraud, PATNA NEWS



Source link

x