बंगाल से आलू की सप्लाई बंद, झारखंड के इस शहर में बढ़े दाम, लोग हैरान-परेशान


बोकारो: आलू को भारतीय रसोई का राजा माना जाता है, क्योंकि लगभग सभी भारतीय सब्जियों में आलू का उपयोग होता है. ऐसे में बोकारो की थोक मंडियों में पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई बंद होने से बाजार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है. यहां आलू कीमतों पर बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पहले जो आलू 32 रुपये किलो बिक रहा था, अब 35 से 40 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है.

सेक्टर 12 दुन्दीबाग के थोक आलू विक्रेता तारकेश्वर ने Local 18 को बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के निर्णय के कारण सप्लाई पर असर पड़ा है. आलू के दाम बढ़ गए हैं. पहले सफेद आलू प्रति बोरा 1250 से 1300 रुपये में मिलता था, फिर 1400 से 1500 रुपये में मिलने लगा. अब 50 किलो का वही बोरा 1750 से 1800 रुपये पहुंच गया है. इस कारण मंडियों में भी आलू की सप्लाई कम हो रही है.

वैसे सामान्य दिनों में बाजार में रोजाना 20 से 50 टन आलू की खपत हो जाती है. विक्रेता तारकेश्वर ने बताया कि पश्चिम बंगाल आलू की सप्लाई की समस्या शनिवार शाम तक खत्म होने के आसार हैं, उसके बाद आलू की कीमत कम हो सकती है. वहीं, आलू की खरीदारी कर रही ग्राहक संध्या मिश्रा ने बताया कि आलू की कीमत बढ़ने के कारण उनके घर का बजट बिगड़ गया है. पहले टमाटर और प्याज ने परेशान किया था अब आलू भी महंगा हो गया है.

FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 20:36 IST



Source link

x