बंजर जमीन से पानी निकालने के लिए महिलाओं ने लगाया गजब का जुगाड़, मेहनत देख लोगों ने किया सलाम



बंजर जमीन से पानी निकालने के लिए महिलाओं ने लगाया गजब का जुगाड़, मेहनत देख लोगों ने किया सलाम

जीवन में पानी की अहमियत से तो हर कोई वाकिफ है. पानी बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार और कई समाज सेवी तरह-तरह की तरीके आजमाते रहते हैं, जहां कई लोग जल की अहमियत को समझते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बेपरवाह होकर पानी बर्बाद करते नजर आते हैं. जहां एक ओर शहरों में पानी की कोई कमी नहीं, वहीं कई ऐसी जगहें भी हैं, जहां आज भी पानी की किल्लत है. आज भी कुछ लोग मीलों दूर चलकर बंजर जमीन से पानी को निकालने की हर संभव कोशिश करते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें दो महिलाएं पानी निकालने के लिए गजब का जुगाड़ लगाती नजर आ रही है. 

वीडियो में दिखी पानी की अहिमत

वीडियो में आप देख ही सकते हैं पानी की जद्दोजहद के लिए महिलाएं कितना संघर्ष कर रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बंजर जमीन पर खड़ी दो महिलाओं को पानी की आस लगाते देखा जा रहा है. महिलाएं बंजर जमीन से पानी निकालने के लिए गजब का देसी जुगाड़ लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे महिलाएं प्लास्टिक के पाइप को जमीन के अंदर डालकर पानी निकालने की कोशिश में जुटी हैं. 

यहां देखें वीडियो

बूंद बूंद के लिए संघर्ष

संघर्ष की कहानी बयां करते इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिलाएं सिर्फ एक बाल्टी पानी जमा करने के लिए कितनी मेहनत कर रही हैं. यह वीडियो जहां और लोगों को सीख दे रहा है. वहीं पानी की अहमियत को भी दर्शा रहा है. वीडियो में महिलाओं का संघर्ष देखकर लोग कह रहे हैं कि, जो मिले उसके लिए शुक्रगुजार रहना चाहिए.

ये भी देखें- Jet, Set, Go: Suhana, Khushi, Agastya और द आर्चीज गैंग ने मुंबई के बाहर भरी उड़ान





Source link

x