बजट से किसान निराश, रेलवे एक्सटेंशन फिर अटका! AI पर क्या बोले हिमाचल के युवा ?
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के लोग लंबे समय से रेलवे विस्तार की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन हर साल उन्हें निराशा ही मिलती है. वहीं, बजट में किसान-बागवानों के लिए कोई खास प्रावधान न होने से युवाओं में भी चिंता देखी जा रही है,…और पढ़ें
हिमाचल के युवाओं को भाया AI पर बजट
हाइलाइट्स
- बजट में रेलवे विस्तार की घोषणा ना होने से हिमाचल प्रदेश के लोग निराश हैं.
- बजट में किसानों के लिए कोई बड़ा प्रावधान न होने से उन्हें निराशा मिली है.
- रेलवे विस्तार और कृषि क्षेत्र की अनदेखी से लोगों की उम्मीदें फिर टूट गई हैं.
शिमला: वित्तमंत्री निर्मणा सीतारणण ने आज वित्तवर्ष 2025- 2026 का बजट संसद में पेश किया. इस बजट से हिमाचल प्रदेश के किसान और बागवान निराश हुए हैं, जबकि युवाओं की इस पर मिली- जुली प्रतिक्रिया रही है. कुछ बातों से वे खुश हैं, तो कुछ से नाराज़.
युवाओं का मानना है कि केंद्र सरकार को हिमाचल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. खासकर रेलवे विस्तार जैसी उम्मीदें सालों से अधूरी हैं, जिससे लोग हर साल निराश होते हैं. साथ ही, किसान-बागवानों के लिए कुछ न होने को लेकर भी युवाओं ने चिंता जताई है.
AI पर बजट खर्च करना बहुत सराहनीय
मुकेश ने बताया कि केंद्रीय बजट से हिमाचल को कई उम्मीदें थी. किसान- बागवानों को कई उम्मीद थी. साथ ही लोगों को हिमाचल में रेलवे को बढ़ाने को लेकर भी उम्मीदें थी. लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. हालांकि, बजट में कुछ चीजें बहुत बेहतर है, जिसमें AI को लेकर बजट का प्रावधान किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर पर 5 हज़ार करोड रुपए का निवेश किया जाएगा, जो सराहनीय है.
इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में भी सीटों को बढ़ाया जाएगा, यह भी एक बेहतर निर्णय है. कई छात्र लंबे समय तक मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन, सीटें कम होने के चलते उन्हें एडमिशन नहीं मिल पाती है. इसलिए यह एक बेहतर कदम साबित हो सकता है.
स्टार्टअप पर युवाओं ने दी प्रतिक्रिया
ऋतु ने बताया कि युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने को लेकर बजट स्पीच में बात की गई है. बजट में एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप जैसे विषयों पर बात रखी गई है. इससे युवाओं को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें अपना कैरियर तलाशने के लिए भी कई प्रकार के विकल्प मिल पाएंगे. हालांकि, हिमाचल के किसान-बागवानों को बजट से निराशा हाथ लगी है, बजट में इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है. साथ ही हिमाचल में रेलवे को बढ़ाने को लेकर भी बजट में कोई बात नहीं हुई है. लंबे समय से लोग हिमाचल में रेलवे एक्सटेंशन की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन, इस बार भी लोगों को निराशा हाथ लगी है.
Shimla,Himachal Pradesh
February 01, 2025, 19:48 IST