बदनामी वाली खबरों के बीच Amazon ने किया एक अच्छा काम, जानकर कहेंगे वाह भई वाह!
नई दिल्ली. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक कपल उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) से ऑनलाइन मंगाए गए सामान के पार्सल में एक जिंदा जहरीला सांप देखा. फिलहाल, कंपनी इस घटना की जांच कर रही है. वहीं, बदनामी वाली इस खबर के बीच अमेजन ने एक अच्छा काम किया है. दरअसल, कंपनी ने उत्तरी अमेरिका में अपनी 95 फीसदी पैकेजिंग से प्लास्टिक एयर तकिए हटा दिए हैं. कंपनी की योजना 2024 के अंत तक इन प्लास्टिक फिलर्स को पूरी तरह से समाप्त करने की है.
कंपनी एयर पिलो को 100 फीसदी रिसाइकल्ड मैटेरियल से बने पेपर फिलर से बदल रही है. यह परिवर्तन सालाना लगभग 15 अरब प्लास्टिक एयर तकियों को खत्म कर देगा, जो उत्तरी अमेरिका में अमेजन की प्लास्टिक पैकेजिंग में अब तक की सबसे बड़ी कमी है.
2024 के अंत तक हटाए जाएंगे प्लास्टिक फिलर्स
अमेजन में मेक्ट्रोनिक्स और सस्टेनेबल पैकेजिंग के वीपी पैट लिंडनर ने कहा, “हम साल के अंत तक उत्तरी अमेरिका में इसे पूरी तरह हटाने की दिशा में काम कर रहे हैं और कर्बसाइड रीसाइक्लेबल मैटेरियल को प्राथमिकता देने के लिए इनोवेशन, टेस्ट और स्केल करना जारी रखेंगे.”
अमेजन की टेस्टिंग के मुताबिक, पेपर फिलर न केवल ग्राहकों के लिए घर पर रीसायकल करना आसान है, बल्कि शिपिंग के दौरान प्रोडक्ट्स के लिए समान या बेहतर सुरक्षा भी प्रदान करता है. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में प्लास्टिक फिलर्स से दूर जाना शुरू किया जब उसने प्लास्टिक डिलीवरी पैकेजिंग को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया अपना पहला यूएस ऑटोमेटेड फुलफिल सेंटर खोला.
प्लास्टिक कचरे को कम करना है मकसद
अमेजन के इस पहल का मकसद प्लास्टिक कचरे को कम करना और रीसाइकिलेबल मैटेरियल का उपयोग बढ़ाना है. 2022 में अमेजन द्वारा वैश्विक स्तर पर भेजे गए सभी पैकेजों में से 11 फीसदी को इसके शिप इन प्रोडक्ट पैकेजिंग प्रोग्राम के माध्यम से अतिरिक्त अमेजन पैकेजिंग के बिना भेजा गया था.
Tags: Amazon Prime
FIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 22:21 IST