बाघा बॉर्डर से आते हैं बड़े-बड़े ‘रंगीन ढेले’, पाकिस्तानी खदान से डायरेक्ट सप्लाई, ट्रैक्टर देखते ही दौड़े चले आते हैं लोग


पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में खटास किसी से छिपी नहीं है. बॉर्डर पर अक्सर इन दोनों देशों के बीच खींचतान की खबर आती रहती है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों देशों के बीच प्यार नहीं है. ये प्यार व्यापार में भी झलकता है. तभी तो ऐसी कई चीजें हैं जो पाकिस्तान से भारत बेचने के लिए लाई जाती हैं. जयपुर की सड़कों पर ट्रैक्टर में लोड कर पत्थरों को बेचने के लिए लाया जाता है.

अगर आप जयपुर की सड़कों से गुजरेंगे तो किनारे आपको कुछ ट्रैक्टर नजर आ जायेंगे. इनमें कई रंग के पत्थर जैसी चीज बिकती नजर आ जाएगी. कई लोग इसे देखकर आश्चर्य करफ़्ते हैं कि आखिर ये कौन सा पत्थर है, जिसे खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई रहती है. तो आपको बता दें कि ये कोई पत्थर नहीं, बल्कि नमक है. जी हां, जयपुर की सड़कों पर आपको नमक के बड़े-बड़े ढेले बिकते नजर आ जाएंगे.

रंगीन नमक के ढेले
ये ढेले नमक के होते हैं. इन्हें पाकिस्तान से लाया जाता है. बाघा बॉर्डर के जरिये इन्हें भारत भेजा जाता है, जहां से ये चंडीगढ़ और पंजाब के अलावा राजस्थान के कई इलाकों में सप्लाई किया जाता है. नमक के इन ढेलों की इन जगहों पर काफी डिमांड है. इनमें काला नमक, सेंधा नमक के अलावा और भी कई वेरायटी मौजूद है. कुछ जगहों पर आपको गुलाबी नमक के ढेले भी दिख जायेंगे.





Source link

x