बाजार खुलते ही लगा देना चाहिए इन शेयरों पर पैसा? मार्केट एक्सपर्ट ने बताए अपनी पसंद के 3 स्टॉक


नई दिल्ली. शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. यूएस में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बाजार में कुछ तेजी जरूर आई थी लेकिन निवेशकों की खुशी ज्यादा दिन नहीं रह सकी. बाजार पिछले काफी समय अनिश्चितताओं से घिरा हुआ है. एफपीआई लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. 8 नवंबर को सेंसेक्स करीब 80 अंक और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

गिरते में बाजार में कई मझे हुए रिटेल इन्वेस्टर्स भी पैसा लगाने से पहले सोच रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट इतनी जल्दी बंद नहीं होने वाली है. जाने-माने निवेशक रमेश दमानी ने कहा है कि निवेशकों को अभी 2-3 महीने की गिरावट के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे बाजार में सोमवार को खरीदने के लिए सुमित बागड़िया ने 3 स्टॉक्स को अपनी पसंद बताया है. सुमित चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. मिंट में छपे एक लेख में उन्होंने इन 3 शेयरों के बारे में बताया है. आइए जानते हैं ये कौन से स्टॉक्स हैं और उन्हें बागड़िया ने क्यों चुना है?

ये भी पढ़ें- मस्क ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसी जगह पहुंचे जहां बस रह गए हैं अकेले, आसपास भी नहीं कोई और

इन्फोसिस
इस शेयर को उन्होंने 1829.95 पर खरीदने की सलाह दी है. इसका टारगेट प्राइस 1960 रुपये और स्टॉप लॉस 1760 रुपये रखने को कहा है. उनका कहना है कि इस स्टॉक ने दमदार वापसी के संकेत दिए हैं. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स अभी 46.84 पर है जो ओवरसोल्ड जोन से जबरदस्त रिबाउंड दिखाता है. उनका कहना है कि इस शेयर में लगातार लॉन्ग टर्म सपोर्ट दिख रहा है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर
इसे 2,507.70 पर खरीदने की सलाह है. इसका टारगेट प्राइस 2,685 रुपये और स्टॉप लॉस 2,425 रखने का सुझाव दिया गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर में हाल ही में उच्च स्तरों से बिकवाली देखने को मिली है. लेकिन स्टॉक में समर्थन के संकेत दिख रहे हैं और प्रमुख सपोर्ट लेवल के पास एक बुलिश कैंडल का बना हुआ है, जो रिवर्सल का संकेत दे सकता है.

लार्सन एंड टुब्रो
इस स्टॉक को 3,660.30 पर खरीदने की सलाह है. बागड़िया ने इसका टारगेट प्राइस 3,990 रुपये सेट किया है. वहीं, स्टॉप लॉस 3,505 रुपये है. लार्सन एंड टुब्रो लंबे समय से अपट्रेंड में है. हाल में इसने डिमांड ज़ोन से रिवर्सल दिखाया है, जो खरीदारी में बढ़ोतरी का संकेत देता है. आरएसआई 59.49 पर है, जो साइडवेज-टू-अपवर्ड मोमेंटम को दर्शाता है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Share market



Source link

x