बाजार में उतरते ही कर दिया इन्होंने कमाल, ये हैं लिस्टिंग के दिन सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले 10 भारतीय शेयर


नई दिल्ली. अगर आप किसी शेयर में पैसा लगाएं और वह शेयर तुरंत ही आपको सालभर का रेवेन्यू दे जाए तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. हालांकि, ऐसे शेयर मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. यह मौका अक्सर आईपीओ के समय ही आता है. जब कोई कंपनी पहली बार मार्केट में कदम रख रही होती है. आज हम आपको ऐसे 10 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बाजार में कदम रखते ही निवेशकों को करीब 300 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया. किसी एक शेयर से इतना रिटर्न उठाने में लोगों को कम-से-कम कई महीनों का इंतजार करना पड़ता है. वह भी तब जब उनके हाथ कोई बहुत मजबूत शेयर लग जाए. आमतौर पर ऐसा मुनाफा सालों में मिलता है.

तो आइए जानते हैं कि वह कौन से 10 शेयर हैं जिन्होंने बाजार में उतरते ही अपने निवेशकों को चांदी करा दी.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम खेलने वालों के साथ चीन कर रहा ‘खेल’, यूजर्स की हो रही जासूसी, क्‍या आपकी मोबाइल में भी हैं ये ऐप्‍स?

सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sigachi Industries)- इस शेयर का ऑफर प्राइस 163 रुपये था. लिस्टिंग के दिन बाजार बंद होने तक यह शेयर 603 रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशक को पहले दिन 270 फीसदी का रिटर्न मिला.

विभोग स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes)- इसका ऑफर प्राइस 151 रुपये था. शेयर पर पहले दिन 192 फीसदी के रिटर्न के साथ 442 रुपये पर बंद हुआ था.

पारस डिफेंस एंड टेक्नोलॉजी (Paras Defence and Space Tech)– इस स्टॉक का ऑफर प्राइस 175 रुपये था. पहले दिन यह स्टॉक 185 फीसदी के रिटर्न के साथ करीब 499 रुपये पर बंद हुआ था.

रेलीगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises)– इस इश्यू प्राइस 185 रुपये था. पहले दिन यह स्टॉक 182 फीसदी बढ़कर 521 रुपये पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- चौथी तिमाही के शानदार नतीजे भी नहीं भर पाए निवेशकों में जोश, 10% गिरा टाटा ग्रुप का यह स्‍टॉक

विशाल रिटेल (Vishal Retail)– शेयर का इश्यू प्राइस 270 रुपये था. लिस्टिंग के दिन यह स्टॉक 178 फीसदी बढ़कर 752 रुपये पर बंद हुआ था.

बीएलएस ई सर्विस (BLS E- Service)– इसका इश्यू प्राइस 135 रुपये था. पहले दिन यह स्टॉक 174 फीसदी बढ़कर 370 रुपये पर बंद हुआ था.

टाटा टेक (Tata Tech)– इस शेयर का इश्यू प्राइस 500 रुपये था. शेयर की लिस्टिंग 1314 रुपये पर हुई थी. यानी निवेशक को पहले दिन 162 फीसदी का रिटर्न मिला था.

एश्वर्या टेलीकॉम (Aishwarya Telecom)– शेयर का इश्यू प्राइस 35 रुपये था. पहले दिन यह स्टॉक करीब 160 फीसदी की बढ़त के साथ करीब 91 रुपये पर बंद हुए थे.

नितिन फायर प्रोटेक्शन (Nitin Fire Protection)– इस शेयर का इश्यू प्राइस 190 रुपये था. पहले दिन यह स्टॉक 154 फीसदी बढ़कर 484 रुपये पर बंद हुआ था.

लेटेन्ट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics)– कंपनी ने इसका इश्यू प्राइस 197 रुपये रखा था. पहले दिन यह शेयर 148 फीसदी बढ़कर 488 रुपये से कुछ अधिक पर बंद हुआ था.

Tags: Business news in hindi, Stock market, Stocks



Source link

x