बाबर आजम ने दिलाई खतरनाक शुरुआत, 24 साल का खिलाड़ी 98 पर रहा नाबाद, पाकिस्तान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी



babar azam pak vs sa 2nd t20 2024 12 7ebe149816cd51c03ec7b6b9dc5000f0 बाबर आजम ने दिलाई खतरनाक शुरुआत, 24 साल का खिलाड़ी 98 पर रहा नाबाद, पाकिस्तान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 सेंचुरियन में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बाबर आजम ने मैच में 155 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके तो वहीं, 24 साल के बैटर सईम अय्यूब ओवर पूरा हो जाने के कारण 98 पर नाबाद रहे.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सईम अय्यूब पहले बैटिंग करने के लिए उतरे. मोहम्मद रिजवान कुछ कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर आजम क्रीज पर आए. बाबर और सईम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. बाबर आजम मैच में खतरनाक फॉर्म में दिखाई दिए. उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

बाबर ने मैच में कुल 20 गेंदें खेली और 31 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल थे. हालांकि, वह जॉर्ड की लिंडे की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, सईम अय्यूब लगातार बल्लेबाजी करते रहे और अंत तक रहे. 20 ओवर पूरा हो जाने के कारण वह 98 पर नाबाद रहे. उन्होंने 57 गेंदें खेली और 98 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 20 ओवर में 206 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया.

पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान को इस टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी है. क्योंकि इससे पहले वाले यानी पहले टी20 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अगर वे ये मैच हार जाएंगे तो साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-0 से बढ़त बना लेगा औऱ यह सीरीज अपने नाम कर लेगा. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के गेंदबाज कैसा परफॉर्म करते हैं और वो ये मैच जिताने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.

Tags: Babar Azam, Pakistan vs South Africa



Source link

x