बाबर की कप्तानी पर लटकी तलवार, ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, एक का कप्तानी में रिकॉर्ड है बेजोड़
बाबर आजम से टी20 टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है शाहीन अफरीदी, रिजवान या शादाब को बनाया जा सकता है कप्तान
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पिछले कुछ वर्षों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. अपने खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान की टीम सवालों के घेरे में रही है. पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण कई हैं. टीम का लगातार कप्तान बदले जाना और टीम मैनेजमेंट के फैसले भी कारण हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. लोग कप्तान से लेकर टीम मैनेजमेंट और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को भी निशाना बना रहे हैं. बाबर आजम की कप्तानी की भी आलोचना हो रही है. ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान लौटने के बाद बाबर आजम की कप्तानी भी जा सकती है. बतौर कप्तान बाबर की जगह ये 3 खिलाड़ी लेने को तैयार हैं.
ऐसी अटकलें हैं कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. दांए हाथ के बल्लेबाज रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग में टीम की कप्तानी करते हैं. वह मुल्तान सुल्तान टीम की अगुआई करते हैं. उनका पीएसएल में कप्तानी में जीत का रिकॉर्ड 66.66 है. जबकि बाबर आजम की कप्तानी में जीत का पर्सेंट 36.36 है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रिजवान के बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए बाबर आजम की जगह कप्तान बना सकता है.
शाहीन अफरीदी फिर कप्तान बनने को हैं तैयार
युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से कप्तानी छीन ली गई थी. अफरीदी से कप्तानी छीनकर बाबर आजम को दे दी गई. शाहीन अफरीदी को एक सीरीज के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम की अगुआई की थी जहां टीम को 1-4 से हार मिली थी. न्यूजीलैंड से हार के बाद शाहीन से कप्तानी ले ली गई. लेकिन अफरीदी अभी भी टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी करते हैं. पीएसएल में अफरीदी की जीत का प्रतिशत 52.94 है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 34 मैचों में से 18 जीते हैं जबकि 15 में पाकिस्तान को हार मिली है.
शादाब खान का कैंप्टेंसी में विनिंग रिकॉर्ड 56.36 प्रतिशत है
बॉलिंग ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए लंबा समय हो गया है. वह कार्यवाहक कप्तान की भूमिका इंटररनेशनल क्रिकेट में निभा चुके हैं. लेग स्पिनर शादाब खान पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2024 में टीम को जीत दिलाई. पीएसएल में उनका रिकॉर्ड शानदार है. बतौर कप्तान वह 55 मैचों में कप्तानी कर चुक हैं. इस दौरान उनका विनिंग पर्सेंटेज 56.36 है.
Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, Mohammad Rizwan, Pakistan cricket team, Shadab Khan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 20:22 IST