बाबा बागेश्वर के पास पहुंची महिला कांस्टेबल, लगाई ऐसी अर्जी, सुनकर भौंचक रह गए धीरेंद्र शास्त्री – 3 lady constables reaches at bageshwar baba in Katni seek bizarre things secretly dhirendra krishna shastri got shocked to demand weird news
Last Updated:
MP Latest News : मध्य प्रदेश के कटनी में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. हाल में ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कटनी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. RI संध्या सिंह को इसकी भनक लगी तो बाबा बागेश्वर के पास पहुंची. उन्होंने…और पढ़ें
कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले से अजब-गजब मामला समाने आया है. कटनी पुलिस कस्टडी से भागी महिला कैदी को जब पुलिस खोजने में असफल हुई तो बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाने पहुंच गई. एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. एक महिला पुलिसकर्मी बाबा बागेश्वर से अर्जी लगाते हुए बता रही है कि ‘बाबा जी दिल्लगी पारधी भाग गई है.’ इस पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हंसते दिखाई दे रहे हैं. तभी RI संध्या सिंह ने बाबा से बताया कि दिल्लगी एक अपराधी है जो इन्हें चकमा देकर भाग गई है. इस पर धीरेंद्र शास्त्री भी अचंभित हो गए.
दिल्लगी पारधी गांजा तस्करी में पकड़ी गई विचाराधीन कैदी है. उसके बच्चे की तबीयत बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर वहां से अपने दोनों बच्चों सहित भाग निकली. इसके बाद एसपी अभिजीत रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच किया था.
नाम बदलकर महाकुंभ मेले में पहुंच गया अयूब अली पुलिस ने पकड़ा, परिजन बोले – ‘वह तो हमेशा…’
हालांकि विभागीय कार्रवाई के बाद भी कटनी पुलिस महिला आरोपी दिल्लगी पारधी को पकड़ने में अब तक असफल है. दिल्लगी पारधी के फरार होने के बाद न सिर्फ एसपी अभिजीत रंजन ने उसकी जानकारी देने वाले को भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.घटना के करीब दो माह हो चुके हैं.
हाल ही में जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री कटनी जिले के बिरुहली अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे तो महिला आरक्षक द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आरोपी को पकड़ने की अर्जी लगाने पहुंच गईं. बाबा बागेश्वर 7-9 जनवरी को कटनी आए थे. आरोपी महिला दिल्लगी पारधी की गिरफ्तारी 27 नवंबर को हुई थी. पुलिस ने उसे 1.20 क्विंटल गांजा के साथ पकड़ा था और 13 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकली थी.
Katni,Madhya Pradesh
January 17, 2025, 16:29 IST