‘बाहुबली’ से कम नहीं ये सब्जी, 1500 रुपये की लागत में होगा लाखों का मुनाफा, सर्दियों में खूब होती है डिमांड
Radish Farming: जिले के किसान मूली की खेती कर बेहद कम दिनों में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान लालता प्रसाद ने लोकल 18 से बातचीत करने के दौरान बताया कि बीते 5 वर्षों से वो लगातार मूली की खेती कर रहे हैं. मूली की खेती करने से अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. बाजारों में इस समय मूली की डिमांड अधिक है. 30 से लेकर 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मूली की बिक्री हो रही है. किसान लालता प्रसाद ने बताया कि वह दो बीघा में मूली की खेती कर रहे हैं.
35 से 40 दिन में मूली हो जाती है तैयार
भारत में अलग-अलग राज्यों में मूली की अलग-अलग किस्मों की खेती की जाती है. वहीं, किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ कम समय में बढ़िया मुनाफा देने वाली फसलों की भी खेती करने लगे हैं. इस दौरान किसान अब सीजनल सब्जियों की खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं. मूली भी कुछ इसी तरह की फसल है. मूली का उपयोग सब्जी और सलाद के रूप में किया जाता है. लोग मूली का अचार भी पसंद करते हैं. इनके अलावा इनमें अच्छी मात्रा में विटामिन भी मौजूद होते हैं. इनका सेवन करने से सेहत को भी कई फायदे मिलते हैं. वहीं, इसकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा ले सकते हैं.
इतने बीघे में कर रहे हैं मूली की खेती
किसान लालता प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो बीघे में मूली लगी हुई है जो सफेद किस्म की है. इस मूली की खास बात ये है इसकी डिमांड बाजारों मे हमेशा बनी रहती है. जिससे अन्य मूली के मुकाबले थोड़ी महंगी रहती है. इस खेती में लागत देखा जाए तो बेहद कम है और मुनाफा कहीं अधिक है. इस खेती में लागत की बात करें तो एक बीघे में 15 सौ से दो हजार रुपए आती है. मुनाफा करीब एक फसल पर एक लाख के करीब तक हो जाता है.
इसे भी पढ़ें – किसान ने ली पिता से सीख…कर रहा है इस चीज की खेती, घर बैठे बन गया ‘लखपति’, मार्केट में खूब है डिमांड
सर्दियों में खूब होती है मांग
सर्दियों के दौरान मूली की खूब मांग होती है. ऐसे में अगर आप भी तगड़ा मुनाफा चाहते हैं तो सर्दियों की शुरुआत के साथ ही मूली की खेती शुरू कर दें. कम लागत और मेहनत में बंपर मुनाफा कमाने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है.
Tags: Agriculture, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 09:55 IST