बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी के इविक्शन पर सलमान खान का रिएक्शन, वीकेंड के वार पर इन चार कंटेस्टेंट से बोले- क्यों दिग्विजय…



d3a7hep8 bigg boss 18 बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी के इविक्शन पर सलमान खान का रिएक्शन, वीकेंड के वार पर इन चार कंटेस्टेंट से बोले- क्यों दिग्विजय...


नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. जहां बॉटम 6 कंटेस्टेंट में से एक कंटेस्टेंट को चुनकर घरवालों ने दिग्विजय राठी को इविक्ट कर दिया. लेकिन अब बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर और भी ज्यादा धमाल होने वाला है क्योंकि सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं वह चुम दरंग, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर और टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन को दिग्विजय राठी को इविक्शन से ना बचा पाने पर सवाल करते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं वह दिग्विजय से पूछेंगे कि वह किसे अपने इविक्शन का जिम्मेदार मानते हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टाइम गॉड श्रुतिका ने घरवालों को 1 से 12 तक की रैंकिंग दी. वहीं बॉटम 6 में ईशा सिंह, दिग्विजय राठी, यामिनी मल्होत्रा, ईडन रोज, यामिनी मल्होत्रा और कशिश कपूर को रखा. इसके चलते एक एक घरवालों को वोट करने के लिए कहा गया कि वह बॉटम 6 में से किसे वोट आउट करना चाहते हैं. इसके चलते ज्यादात्तर कंटेस्टेंट्स ने दिग्विजय को चुना, जिसके चलते वह शो से आउट हो गए. 

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के प्रोमो में सलमान खान भी इस शॉकिंग इविक्शन पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में वह दिग्विजय के साथ स्टेज पर नजर आते हैं. वहीं घरवालों से बात करते हुए और करणवीर, चुम, शिल्पा और श्रुतिका से उनकी दिग्विजय की तरफ अपनी दोस्ती को साबित करने और उनके बॉन्ड पर सवाल करते हुए नजर आते हैं. 

आगे श्रुतिका से सलमान पूछते हैं, दिग्विजय को बचाने के लिए आपने क्यों कुछ नहीं किया? इसके बाद वह घरवालों से पूछते हैं कि दिग्विजय के इविक्शन के लिए कौन जिम्मेदार है और ज्यादात्तर घरवाले श्रुतिका को दोषी ठहराते हैं. इतना ही नहीं वह दिग्विजय को अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए भी कहते हैं कि वह उन लोगों का नाम लें, जिन्हें आप अपने इविक्शन का जिम्मेदार मानते हैं. 

इसके अलावा प्रोमो में बेबी जॉन की टीम यानी वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश बिग बॉस 18 के मंच पर सलमान खान डांस और मस्ती करते हुए नजर आते हैं. 







Source link

x