बिजनेसमैन से तोड़ा रिश्ता, मुख्यमंत्री को बनाया हमसफर, 124 Cr की मालकिन बन बैठी ये 38 साल की एक्ट्रेस


Last Updated:

फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरीज हैं, जिसे जानने के बाद लोग कहने को मजबूर हो गए ये रियल है या रील… आज बात एक ऐसी सीक्रेट लव स्टोरी की, जिसने राजनीति के तापमान को बढ़ा दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल जिं…और पढ़ें

बिजनेसमैन से तोड़ा रिश्ता, CM को बनाया हमसफर, बन बैठी 124 Cr की मालकिन

एक्ट्रेस का नाम बिजनेस की दुनिया में काफी मशहूर हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई लव स्टोरी ऐसी हैं, जिनकी कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. कुछ कहानी सच में काल्पनिक लगती हैं. कोई सुने तो ये ही कहे… अरे ऐसा भी होता है… आज बात उस खूबसूरत एक्ट्रेस की, जिन्होंने फिल्म पर्दे पर दस्तक सिर्फ 14 क उम्र में दे दी थी. दिखने में बेहद खूबसूरत और उतनी ही टेलेंटिड, इसलिए एक के बाद एक फिल्में मिलती चली गईं. इस एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के साथ जितनी सुर्खियों लूटीं, उससे कई ज्यादा सुर्खियों अपनी लव लाइफ को लेकर बटौरी. इस एक्ट्रेस की लव स्टोरी ऐसी है, जिसने सियासी पिच में हलचल मचा दी थी.

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं. उस एक्ट्रेस ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो शादी की. हैरानी की बात ये कि ये दोनों शादी परिवार के खिलाफ थी. पहली शादी उन्होंने बिजनेसमैन की और फिर दूसरी शादी के लिए 27 साल बड़े हमसफर को जीवनसाथी बना लिया.

14 साल की उम्र से फिल्मों में शुरू किया काम
ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कन्नड़ सिनेमा का चर्चित नाम रहीं कुट्टी राधिका यानी राधिका कुमारस्वामी हैं. राधिका ने 14 साल की उम्र में फिल्म ‘नीनागागी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. तब वे 9वीं क्लास में पढ़ती थीं. उन्हें लोकप्रियता 2002 की फिल्म ‘नीला मेघा शामा’ से मिली थी. साल 2003 में उन्हें फिल्म ‘इयारकाई’ में देखा गया, जहां नैंसी बनकर उन्होंने दिलों पर राज किया.

Kutty Radhika, Radhika Kumaraswamy, HD Kumaraswamy, Radhika and Ex CM Kumaraswamy Uncommon Love Story, 38 year old Actress who married former CM HD Kumaraswamy against her family, Kutty Radhika first Husband, why Kutty Radhika secretly married ex chief minister hd kumaraswamy, Hd kumaraswamy-radhika kumaraswamy Love story, radhika kumaraswamy husband, Kutty Radhika wedding story, Who is actress Radhika in Karnataka,राधिका कुमारस्वामी, राधिका कुमारस्वामी पति, राधिका कुमारस्वामी पहले पति, राधिका पहले पति, क्या कुमारस्वामी ने राधिका से शादी की थी

राधिका साउथ सिनेमा का नामी एक्ट्रेस हैं. 

बाली उम्र में बिजनेसमैन पर आया दिल
बाली उम्र में उनका दिल बिजनेसमैन रतन कुमार के लिए धड़का. परिवार शादी के लिए राजी नहीं था इसलिए घर से भागकर मंदिर में शादी कर ली. हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं टिकी.

पहली शादी के बाद जब पति ने ससुर के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
साल 2002 में इस शादी के विवाद तब खड़ा हुआ जब रतन कुमार ने राधिका के पिता यानी अपने ही ससुर देवराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने बेटी को अगवाह कर लिया है ताकि बेटी का करियर चौपट न हो जाए. बढ़ते बवाल के बीच राधिका की मां ने सामने आई और दामाद पर ही आरोप लगाए कि बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की थी. इन सबके बीच रतन कुमार की साल 2002 में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया.

Kutty Radhika, Radhika Kumaraswamy, HD Kumaraswamy, Radhika and Ex CM Kumaraswamy Uncommon Love Story, 38 year old Actress who married former CM HD Kumaraswamy against her family, Kutty Radhika first Husband, why Kutty Radhika secretly married ex chief minister hd kumaraswamy, Hd kumaraswamy-radhika kumaraswamy Love story, radhika kumaraswamy husband, Kutty Radhika wedding story, Who is actress Radhika in Karnataka,राधिका कुमारस्वामी, राधिका कुमारस्वामी पति, राधिका कुमारस्वामी पहले पति, राधिका पहले पति, क्या कुमारस्वामी ने राधिका से शादी की थी

दो साल ही टिकी थी पहली शादी.

27 साल छोटे नेता से जब हुआ प्यार, 4 साल तक छुपाई शादी की बात
राधिका चर्चा में तब आई जब वो खुद से 27 साल बड़े नेता को दिल दे बैठीं. साल 2010 में खुद राधिका ने खुलासा किया कि उन्होंने एचडी कुमारस्वामी संग साल 2006 में शादी कर ली थी. दोनों ने सभी से चोरी-छिपे गुपचुप ब्याह रचाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के दौरान एचडी कुमारस्वामी 47 के थे जबकि राधिका उनसे 27 साल छोटी थी. जबकि कुमारस्वामी की ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी साल 1986 में हुई थी.

बेटी के कदम से पिता को लगा था धक्का
राधिका के पिता कुमारस्वामी संग अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहते थे. लेकिन राधिका फिर परिवार के खिलाफ जाकर कदम उठाया और सालों तक इस बात को छुपाए रखा. लेकिन जब एक्ट्रेस की इस शादी के बारे में उनके पिता को पता चला तो उन्हें काफी धक्का लगा था.

Kutty Radhika, Radhika Kumaraswamy, HD Kumaraswamy, Radhika and Ex CM Kumaraswamy Uncommon Love Story, 38 year old Actress who married former CM HD Kumaraswamy against her family, Kutty Radhika first Husband, why Kutty Radhika secretly married ex chief minister hd kumaraswamy, Hd kumaraswamy-radhika kumaraswamy Love story, radhika kumaraswamy husband, Kutty Radhika wedding story, Who is actress Radhika in Karnataka,राधिका कुमारस्वामी, राधिका कुमारस्वामी पति, राधिका कुमारस्वामी पहले पति, राधिका पहले पति, क्या कुमारस्वामी ने राधिका से शादी की थी

2006 में गुपचुप की थी एचडी कुमारस्वामी से शादी.

124 करोड़ की हैं मालकिन
38 साल की राधिका यूं तो बतौर एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में एकदम फ्लॉप एक्ट्रेस हैं. लेकिन बिजनेस की दुनिया में उनका नाम काफी मशहूर हैं. कहा जाता है कि कर्नाटक के पूर्व सीएम संग शादी करने के बाद वह करोड़ों की मालकिन बन गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधिका 124 करोड़ की मालकिन हैं जबकि उनके पति कुमारस्वामी के पास 44 करोड़ की संपत्ति है. दोनों की एक बेटी भी है.

homeentertainment

बिजनेसमैन से तोड़ा रिश्ता, CM को बनाया हमसफर, बन बैठी 124 Cr की मालकिन



Source link

x