बिना महाकुंभ स्नान के वापस लौटे दिग्विजय सिंह, दिल्ली चुनाव पर कसा तंज, कहा- अरविंद केजरीवाल के चेहरे से…
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
Rewa News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाकुंभ स्नान का कार्यक्रम निरस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि धर्म जोड़ता है, राजनीति बांटती है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और दिल्ली चु…और पढ़ें
![बिना महाकुंभ स्नान के वापस लौटे दिग्विजय सिंह, दिल्ली चुनाव पर कसा तंज बिना महाकुंभ स्नान के वापस लौटे दिग्विजय सिंह, दिल्ली चुनाव पर कसा तंज](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/digvijay-singh-2025-02-7fd69b10f51bb44510d29b84ad2a6fbb.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
MP News: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान.
विजय कुमार गुप्ता
रीवा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रीवा पहुंचे. यहां से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के चलते उन्होंने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था, लेकिन लोगों को मेरी बात देर से समझ में आती हैं. अरविंद केजरीवाल का मुखौटा उतर गया है. उन्होंने कहा कि धर्म जोड़ता है और राजनीति बांटती है. बंटा हुआ समाज विश्व गुरु नहीं बन सकता.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बड़ा प्रचार किया गया. महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन यहां लोग कैसे पहुंचेंगे इस पर ध्यान नहीं दिया गया. महाकुंभ भगदड़ में हुई मौत का स्पष्ट आंकड़ा सरकार ने नहीं दिया गया.
दिल्ली चुनाव पर बड़ा बयान
दिल्ली चुनाव को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं शुरू से कहता आ रहा हूं, मेरी बात लोगों को समझने में देर लगती है. धर्म जोड़ता है राजनीति बांटती है और बंटा हुआ समाज कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता. जब सब साथ संविधान के साथ आगे चलेंगे तब देश बढ़ेगा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ट्रंप के चुनाव में मोदी प्रचार करने गए थे, तब वह हार गए थे. इस बार जीते हैं तो पहले तो माहौल बनाया गया मोदी के खास दोस्त राष्ट्रपति बन गए. उन्होंने हिंदुस्तानियों को अवैध घोषित करते हुए वापस हथकड़ी लगाकर भेज दिया. साथ ही यूएस मेड बाइक का टैरिफ कम करने का दबाव बनाया और उन्होंने कम भी कर दिया.
Rewa,Rewa,Madhya Pradesh
February 10, 2025, 09:10 IST