बिना हेलमेट सरकारी कार्यालयों में अब नहीं मिलेगा प्रवेश, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
मनीष पुरी/भरतपुर. सड़क दुर्घटनाओं में काफी अधिक मात्रा में दुर्घटनाएं होती हैं. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के उपाय अपना रही है.अब सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कंट्रोल एवं सुरक्षा के लिए अब भरतपुर जिला प्रशासन ने एक पहल शुरू की है. इस पहले से सड़क दुर्घटनाएं काफी कम होगी अब भरतपुर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में दुपहिया वाहन से आने वाले कर्मचारी व अधिकारियों के बिना हेलमेट पहने ऑफिसो मे आने पर रोक लगाई है.अब ऐसे कर्मचारी व अधिकारियों के वाहन ऑफिसो पार्क होंगे जब वह हेलमेट लगाकर ऑफिस पहुंचेंगे साथ ही अपने कार्यालय में प्रवेश मिलेगा.
भरतपुर जिला कलेक्टर डॉ.अमित यादव ने कार्यालयाध्यक्ष को बिना हेलमेट का प्रयोग करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के दुपहिया वाहनों का कार्यालय में प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.असल में गत वर्ष मे सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण सामने आया है. भरतपुर जिला सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दरों में राज्य के शीर्ष 10 जिलों में शामिल है.ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी कार्यालयाध्यक्ष को लिखा है.
साथ ही साथ देखा जायेगा कि कार्यालय में आने वाले अधिकारी या कर्मचारियों द्वारा दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते समय अगर बिना हेलमेट वाहन का संचालन किया जा रहा है.ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबंद करें कि दुपहिया वाहन संचालन करते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग करें एवं दिशा निर्देशों की पालना नहीं करने वाले कार्मिकों के वाहनों को कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दें.
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 11:28 IST