बिहार में निकली इस भर्ती के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट बेहद करीब


नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बिहार में लॉ ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकली है. जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट करीब आ गई है. ऐसे में उम्मीदवार इस भर्ती के लिए फटाफट आवेदन कर लें. आइए जानते हैं बिहार में निकली इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स…

 

बिहार राज्य सरकार ने पंचायती राज विभाग के तहत ग्राम कचहरियों में न्याय मित्र के पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 2436 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है और उन्हें लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा.

 

जरूरी पात्रता मानदंड

 

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल होनी चाहिए. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. हालांकि, आयु में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.

 

नहीं देनी होगी कोई आवेदन फीस

 

इस भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. सभी वर्ग के उम्मीदवार, चाहे वे पुरुष हों या महिला, फ्री आवेदन कर सकते हैं.

 

 

ऐसे होगा चयन

 

इस भर्ती में चयन की प्रक्रिया ग्रेजुएशन (लॉ) में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. उम्मीदवारों को उनके शैक्षणिक अंकों के आधार पर चयनित किया जाएगा.

किस तरह कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंचायती राज विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाना होगा. वहां से भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. पहले नए पंजीकरण के लिए आवश्यक डिटेल्स भरकर पंजीकरण करें, उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन पूरा करें. आवेदन के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सेव रख लें.

 



Source link

x