‘बीजेपी इस जन्म में तो हमें नहीं हरा सकती’, दिल्ली चुनाव हारते ही केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल
Last Updated:
अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि इस जन्म में तो बीजेपी हमें नहीं हरा सकती. उन्हें दूसरा जन्म लेना पड़ेगा. सोशल मीडिया में लोग इस पर मजे ले रहे हैं.
!['बीजेपी इस जन्म में तो हमें नहीं हरा सकती', केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल 'बीजेपी इस जन्म में तो हमें नहीं हरा सकती', केजरीवाल का ये वीडियो हुआ वायरल](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/arvind-kejriwal-20-2025-02-62153cc91bb4704ba4c537c70c0d8196.jpg?resize=640%2C480&ssl=1)
अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा.
आम आदमी पार्टी के चुनाव हारते ही अरविंद केजरीवाल के तमाम पुराने वीडियोज वायरल होने लगे हैं. इसी में से एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि ‘बीजेपी हमें इस जन्म में तो नहीं हरा सकती.’ लोग इस वीडियो को शेयर कर मजे ले रहे हैं. पूछ रहे हैं कि जब इतनी क्षमता नहीं थी तो इस तरह का दावा क्यों कर बैठे.
वीडियो 2023 का है, जिसमें अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि “आप हमें इस जीवन में नहीं हरा सकते, दिल्ली में हमें हराने के लिए आपको एक और जन्म लेना होगा. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा था, चूंकि AAP तेजी से बढ़ रही है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि AAP के खिलाफ बड़ी साजिशें रची जा रही हैं.
#WATCH | Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal says, ” Since AAP is growing fast, so it is natural that big conspiracies are being made against AAP. BJP and PM Modi released that they can’t win against AAP in Delhi…so they made a conspiracy ‘ Liquor policy scam’. Actual… pic.twitter.com/WnIiwfBB4s
— ANI (@ANI) November 17, 2023