बीते 5 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले सोने ने कराई ज्‍यादा कमाई? क्‍या अब भी लगाने चाहिए पैसे?


हाइलाइट्स

दुनिया के कई देशों के बीच तनाव से सोने का रेट उछला है. सोने में निवेश को माना जाता है एक सुरक्षित निवेश. विश्‍व में तनाव या आर्थिक मंदी के दौर में सोना बढ जाता है.

नई दिल्‍ली. निवेश के लिए बेहतरीन एसेट क्‍लास ढूंढना हमेशा से ही एक पेचीदा मामला रहा है. किसी भी संपत्ति में पैसे लगाने से पहले रिस्‍क और रिटर्न पर हर निवेशक गौर करता है. आमतौर पर कहीं भी पैसे लगाने से पहले उसके पिछले ट्रैक रिकार्ड को तो देखा ही जाता है, साथ ही भविष्‍य में उससे मुनाफा होने की संभावनाओं को भी टटोला जाता है. सोना (Gold) और शेयर बाजार (Stock Market), दो ऐसे एसेट क्‍लास हैं, जिनमें निवेशक खूब पैसे लगाते हैं. इन दोनों में से किसी एक को चुनने में हर निवेशक उलझन में पड ही जाता है. पिछले पांच वर्षों के रिटर्न को देखें तो सोने ने इस मामले में शेयर बाजार को मात दी है. सोने ने इस अवधि में 16 फीसदी रिटर्न दिया है तो बेंचमार्क इंडेक्‍स निफ्टी 50 का रिटर्न 14 फीसदी रहा है.

वहीं, अगर हम 10 और 20 साल की अवधि का रिटर्न देखें तो मामला उल्‍टा हो जाता है. यानी शेयर बाजार का रिटर्न सोने से ज्‍यादा रहा है. अब ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि आने वाले समय में इन दोनों में से किस एसेट पर दांव लगाया जाए? फिलहाल सोना और शेयर बाजार, दोनों ही नई उंचाईयों पर है. इसलिए इन दोनों में से किसी एक का चुनाव करना और भी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- अनाड़ी नहीं रहे रिटेल निवेशक, पकड़ ली है बड़े खिलाड़ियों वाली राह, इन कंपनियों में झोंक रहे हैं ज्‍यादा पैसा

शेयर बाजार में पैसा बनने की ज्‍यादा संभावना
बाजार जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में महंगाई और कई देशों के बीच तनाव के चलते छोटी अवधि में सोना बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. निकट भविष्‍य में भी सोने में तेजी रह सकती है. दैनिक भास्‍कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल प्‍लानर सचिन एस पारेख का कहना है कि लंबी अवधि में शेयर बाजार का प्रदर्शन डेट और गोल्‍ड से बेहतर रह सकता है.

पारेख का कहना है कि किसी भी एसेट क्‍लास में निवेश का फैसला निवेशक की जोखिम उठाने की क्षमता पर काफी हद तक निर्भर करता है. इसलिए किसी भी एसेट को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने से पहले इनवेस्‍टर को रिस्‍क उठाने की अपनी क्षमता का आंकलन कर लेना चाहिए. पारेख को उम्‍मीद है कि एक साल में शेयर बाजार से 14-15 फीसदी, सोने से 8-10 फीसदी और डेट से 7-8 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Tags: Business news in hindi, Gold, Gold Rate, Investment tips, Stock market



Source link

x