बुमराह नहीं इस गेंदबाज के खिलाफ खास प्लान बना रहे स्टीव स्मिथ, टेस्ट सीरीज से पहले कर दिया बड़ा खुलासा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के कुछ अहम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर इस सीरीज की दिशा तय होगी। इसी में एक नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का है जिनका भारत के खिलाफ टेस्ट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन पिछली बार वह अपने घर पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अधिक प्रभावशाली नहीं दिखे थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ आउट होना था। वहीं इस बार भी टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इसको लेकर बातें शुरू हो गई हैं, जिसमें अब स्टीव स्मिथ ने अपने एक बयान से साफ कर दिया है कि उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी से निपटने के लिए एक खास प्लान बनाया है।
मैं उनके खिलाफ खुद को सतर्क रहने की कोशिश करूंगा
स्टीव स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में अश्विन को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि पिछली बार मैं एडिलेड में उनके खिलाफ कैच आउट हो गया था और उसके बाद मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने मुझे लेग स्लिप में कैच आउट करा दिया। ऐसे कई मौके आए जब वह मुझपर हावी जरूर हुए लेकिन सिडनी टेस्ट में मैं उनके खिलाड़ी थोड़ा अधिक सतर्क होकर खेला था जिससे उन्हें हावी होने का मौका नहीं मिला। इसलिए मेरे लिए ये काफी अहम रहने वाला है मैं उनके खिलाफ इसी तरह से खेलूं और उन्हें उनके अनुसार गेंदबाजी करने का मौका ना दूं। मेरा मानना है कि वह एक काफी बेहतरीन गेंदबाज हैं और वह एक प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरते हैं। वैसे भी मुझे ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्पिन गेंदबाज के खिलाफ आउट होना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
भारत के खिलाफ 50 के औसत से स्मिथ ने बनाए हैं घर पर रन
ऑस्ट्रेलिया में वैसे तो स्टीव स्मिथ का टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने घर पर भारत के खिलाफ अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 19 पारियों में 50.31 के औसत से वह 805 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। इस दौरान स्मिथ के बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वहीं स्मिथ का अश्विन के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 8 बार उनके खिलाफ अपना विकेट टेस्ट क्रिकेट में गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
ग्लेन मैकग्रा ने बताया विराट कोहली को आउट करने का तरीका, क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनाएगी ये हथकंडा?
सचिन तेंदुलकर ने किस अंपायर पर साधा निशाना? फैंस से पूछा खास सवाल