बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के मामले पर जारी विवाद में आ गया नया मोड़ ! | Wrestlers Protest Update
<p>भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के आरोपों का मामला भले अदालत की दहलीज में हो. और इस पर अभी दूध का दूध और पानी का पानी होना बाकी हो. लेकिन इससे जुड़े पॉक्सो के मामले में पुलिस की तरफ से दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट और दूसरे केस में पेश की गई चार्जशीट पर सियासी माहौल गर्म है. इस मामले पर जारी विवाद में तब नया मोड़ आ गया. जब पहलवान साक्षी मलिक ने जानी-मानी खिलाड़ी और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर बड़ा बयान दे दिया. उनका दावा है कि जंतर-मंतर पर धरना देने की इजाजत उन्हें बबीता फोगाट और सोनीपत के एक स्थानीय भाजपा नेता ने दिलवाई थी. इस पर बबीता फोगाट भड़क गईं. उन्होंने जवाबी पलटवार करते हुए इन आरोपों को झूठा बता डाला. एक तरफ आंदोलन के मुद्दे पर वार-पलटवार की आंच अब तक गर्म है. तो वहीं इस विवाद के चूल्हे पर सियासी रोटियां सेंकी जानी भी कम नहीं हुई है. इन सबके बीच क्या कर रहे हैं बृजभूषण शरण सिंह ? </p>
Source link