बृहस्पति से 6 गुना बड़े ग्रह की खोज…IIT कानपुर के इस प्रोफेसर ने दिया अहम योगदान
कानपुर. दुनिया के सामने एक नए ग्रह की खोज की गई है. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. प्रशांत पाठक खगोलविदों की उस अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल हैं, जिसने एप्सिलॉन इंडी एब नामक एक विशाल ग्रह की खोज की है, जो सूर्य के समान एक निकटवर्ती तारे की परिक्रमा कर रहा है. इस ग्रह को सुपर जुपिटर के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इस ग्रह का द्रव्यमान बृहस्पति के द्रव्यमान से 6 गुना अधिक है, गौरतलब है कि बृहस्पति हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है. इतना ही नहीं इस इस ग्रह की खोज और अनुसंधान के बारे में विज्ञान की सबसे बड़ी पुस्तिकाओं में से एक नेचर में इसको प्रकाशित भी किया गया है.
इस ग्रह को खोजने के लिए ईपीएस इंड और प्रत्यक्ष इमेजिंग तकनीक का उपयोग किया गया है और इस तकनीक से खोजा जाने वाला यह पहला ग्रह है. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के मीट इंफ्रारेड उपकरण का उपयोग करते हुए खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस नए ग्रह का प्रत्यक्ष चित्र लिया है.
माइनस एक डिग्री है तापमान
यह नया ग्रह पृथ्वी से 12 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है. इसके साथ ही यह बेहद ठंडा ग्रह है जिसका तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस है. इसकी कक्षा भी बहुत बड़ी है. ग्रह के वायुमंडल में एक असामान्य संरचना है जो उच्च धातु सामग्री और हमारे सौर मंडल के ग्रहों की तुलना में एक अलग कार्बन-से-ऑक्सीजन अनुपात को इंगित करती है
क्या है नया?
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ प्रशांत पाठक ने बताया कि यह खोज बेहद रोमांच भरा रहा. इससे हमें अंतरिक्ष के कई ऐसी चीजों के बारे में भी जानकारी मिली है जो अब तक किसी के पास नहीं थी. इस ग्रह के वायुमंडल में एक आसमान संरचना प्रतीत होती है जो हमारे सौरमंडल के ग्रहों की तुलना में उच्च धातु सामग्री और एक अलग कार्बन से ऑक्सीजन अनुपात को इंगित करती है.
Tags: Kanpur news, Local18, Space knowledge, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 21:38 IST