बेटा नहीं समझ पा रहा था होमवर्क, टेंशन में बाप को आया हार्ट अटैक, मरते-मरते बचा! सबको जानना चाहिए मामला



china son 2024 12 fbca40feefea524e46cb77b42176d3dd बेटा नहीं समझ पा रहा था होमवर्क, टेंशन में बाप को आया हार्ट अटैक, मरते-मरते बचा! सबको जानना चाहिए मामला

पहले बच्चों की पढ़ाई आराम से हो जाती थी और उन पर इतना प्रेशर भी नहीं होता था. हालांकि जैसे-जैसे वक्त बदला, तरीका और नज़रिया बदलता चला गया. अब बच्चों की पढ़ाई और उनका भविष्य बच्चों से ज्यादा माता-पिता के लिए सिरदर्द होता है. दुनिया के कुछ देशों में तो एजुकेशन सिस्टम इतना मुश्किल है कि बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स को भी बराबर मेहनत करनी पड़ती है.

बच्चों की पढ़ाई के टेंशन में माता-पिता कई बार समझ ही नहीं पाते कि ये उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है. पड़ोसी देश चीन से एक ऐसे ही पिता की कहानी सामने आई है, जो बच्चे की पढ़ाई से इस कदर प्रभावित हुआ कि खुद ही अस्पताल पहुंच गया.

बेटे की पढ़ाई का टेंशन, बाप को आया दिल का दौरा

सुनने में ये बात काफी अजीब लग सकती है लेकिन चीन के एक पिता के प्रेशर के बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे. बच्चों को पढ़ाने का काम तो हर माता-पिता करते हैं लेकिन शायद इतना तनाव कोई नहीं लेता होगा, जितना जांग नाम के शख्स ने लिया. मामला चीन के जेंगइयांग प्रोविंस का है. जांग अपने 9वीं कक्षा के बच्चे को पढ़ाई करा रहे थे. बेटा कोई सवाल समझ नहीं पा रहा था, जिससे उन्हें इतना तनाव हुआ कि उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में जब पिता को अस्पताल पहुंचाया गया, तो उन्हें डॉक्टरों ने एक्यूट मायोकार्डिकल इनफ्रैक्शन की शिकायत बताई और एडमिट कर लिया.

करनी पड़ी बाइपास सर्जरी

Sir Run Run Shaw Hospital के डॉक्टर ने बताया कि जांग की एमरजेंसी में आर्टेरी बाइपास सर्जरी की गई, ताकि उनकी जान बचाई जा सके. उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक की वजह भावनात्मक तनाव था. जांग अपने बेटे की पढ़ाई खुद ही कराते हैं और उन्होंने उसकी कई क्लासेज़ भी लगा रखी हैं. इन सबकी ज़िम्मेदारी भी उन्होंने खुद ही ली हुई है, ऐसे में वो उसे लेकर काफी तनाव में रहते हैं. वैसे ये कहानी सिर्फ जांग की ही नहीं है, चीन में माता-पिता बच्चों की पढ़ाई के तनाव में पहले भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. फरवरी में एक माम बच्चे का होमवर्क कराते-कराते अपनी आंखों की रोशनी थोड़ी देर के लिए खो बैठी थी. वहीं एक मां को इसलिए स्ट्रोक का अटैक आ गया क्योंकि उसकी बेटी होमवर्क में ज्यादा टाइम लगा रही थी.

Tags: Bizarre news, Viral news, Weird news



Source link

x