बेटी थी बीमार तो बाबा के टच में आई महिला, फिर जो हुआ, नहीं होगा यकीन
अंबिकापुर. कोतवाली थाने में एक ढोंगी बाबा के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि बलरामपुर जिले ने ग्राम सिधमा के रहने वाले मिठू राम रवि उर्फ बाबा ने उसकी नाबालिग लड़की से बहला-फुसलाकर दूसरी शादी कर ली है. लड़की की मां ने बताया कि उनकी छोटी बेटी दसवीं कक्षा की छात्रा है और उसकी उम्र 14 साल है. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी बीमार रहती है, उसको लेकर वह बाबा के पास गईं थीं. उस समय उनकी नाबालिग बेटी भी उनके साथ थी. उनकी छोटी बेटी को देखकर बाबा के मन में खोट आ गया था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा मिठू राम रवि, बलरामपुर जिले ने ग्राम सिधमा का रहने वाला है. बाबा सिधमा धाम में प्रत्येक शनिवार को दरबार लगाकर बड़े से बड़े बीमार को ठीक करने का दावा करता है. सिधमा धाम में शनिवार को दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. बाबा तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के जरिए बीमारी दूर करने का दावा करता है.
ये भी पढ़ें: झांसी-कानपुर हाईवे पर मिला था लड़की का शव, ऐसा खुला राज, दंग हैं लोग
बाबा के चमत्कार का सुना तो बड़ी बेटी को लेकर जाती थी मां
इसी दावे के झांसे में पड़कर अंबिकापुर की एक महिला धोखा खा गई. दरअसल बलरामपुर जिले के ग्राम मदनेश्वरपुर की रहने महिला की बड़ी बेटी बीमार थी. बड़ी बेटी की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती थी. गांव के लोगों ने बताया कि बेटी को सिधमा धाम में लेकर जाओ और बाबा के झाड़ फूंक करने से बेटी ठीक हो जाएगी. इसको सुनकर सिधमा धाम में मां अपनी बड़ी बेटी को ले जाने लगी. मां की मदद के लिए छोटी बेटी भी साथ रहती थी.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
नाबालिग छात्रा पर डोल गई बाबा की नीयत
इस दौरान ढोंगी बाबा की नजर छोटी बेटी पर पड़ गई और बाल-बच्चों वाले बाबा की नीयत नाबालिग छात्रा पर डोल गयी. बाबा ने नाबालिग को बहलाना-फुसलाना शुरू किया और उसमें कामयाब भी हो गया. इस दौरान मां अपनी दोनों बेटी को लेकर गांव से अंबिकापुर आ गई. अंबिकापुर के निजी स्कूल में बेटी कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती थी. महिला ने बताया कि उसकी बेटी स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी. बेटी के अचानक लापता हो जाने से परिजन परेशान हो गए.
बेटी ने बाबा के फोन से कही ये बात, सदमे में आया परिवार
परेशान परिजनों ने कोतवाली थाने में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पूरे मामले में बाबा का हाथ होने की जानकारी तब हुई जब बाबा के मोबाइल नंबर से लड़की ने खुद परिजनों को जानकारी दी. छात्रा ने कहा मैं बाबा के साथ हूं. शातिर बाबा ने नाबालिग छात्रा के अंकसूची और आधार कार्ड के जन्म तारीख में छेड़छाड़ कर 14 साल की जगह 24 साल बनाकर एग्रीमेंट कर लिया है. जानकारी देने पर पुलिस, ढोंगी बाबा की तलाश कर रही है. परिजन ढोंगी बाबा पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Tags: Ambikapur News, Chhattisagrh news, Chhattisgarh case, Chhattisgarh police, Fake Baba
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 01:20 IST