बेटे अनंत की शादी को लेकर मां नीता अंबानी ने बताया अपना विश, प्री-वेडिंग की तैयारी हुई खास
नई दिल्लीः रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के लिए कला और संस्कृति उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. जैसे ही गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए दुनिया भर के वीवीआईपी लोगों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया, नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी के लिए अपनी दो विशेज शेयर कीं. एक वीडियो में, नीता अंबानी ने कहा, “अपने पूरे जीवन में, मैं कला और संस्कृति से प्रेरित रही हूं. इसने मुझे गहराई से प्रभावित किया है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब मेरे सबसे छोटे बेटे अनंत की राधिका के साथ शादी की बात आई, तो मेरी दो महत्वपूर्ण इच्छाएं थीं. सबसे पहले, मैं अपने रुट्स का जश्न मनाना चाहती थीं. जामनगर हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखता है और इसका गहरा महत्व है. गुजरात वह जगह है जहां से हम आते हैं. यहीं पर मुकेश अंबानी और उनके पिता ने रिफाइनरी का निर्माण किया और मैंने इस शुष्क और रेगिस्तान जैसे क्षेत्र को हरे-भरे टाउनशिप और एक जीवंत समुदाय में परिवर्तित करके अपना करियर शुरू किया. दूसरा, मैं चाहता थी कि यह उत्सव हमारी कला और संस्कृति के प्रति एक ट्रिब्यूट हो और हमारे प्रतिभाशाली क्रिएटिव दिमागों के हाथों, दिलों और कड़ी मेहनत से बनाई गई हमारी विरासत और संस्कृति का प्रतिबिंब हो.
जामनगर के कारीगरों और टाउनशिप की झलक दिखाने वाला यह वीडियो नीता अंबानी के यह कहने के साथ समाप्त हुआ कि वह भारत की पवित्र भूमि के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं, जिसके स्तंभ ‘संस्कृति’ और ‘परंपरा’ हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे, 28 वर्षीय अनंत अंबानी, उद्योगपति वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की 29 वर्षीय बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. जबकि शादी इस साल के अंत में होगी, गुजरात के जामनगर शहर में 1 से 3 मार्च तक तीन दिवसीय प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड शामिल हैं. इसके अलावा मनोरंजन जगत से रिहाना, शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और कई अन्य हस्तियां पहले से ही जामनगर में हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में और भी कई वीआईपी शामिल होंगे. खासकर भारत के दिग्गज और मनोरंजन और खेल जगत के लोग मौजूद होंगे.
.
Tags: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Nita Ambani
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 11:06 IST