बैंकॉक की उड़ान पकड़ने एयरपोर्ट पर पहुंचा शख्स, बैग देख हुआ शक, सुरक्षा कर्मियों ने खोला तो…
नई दिल्ली. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने रविवार को एक कोरियाई नागरिक के पास से तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया. सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सीआईएसएफ के अधिकारी के मुताबिक कोरियाई नागरिक थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक जा रहा था और उसे रात करीब एक बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक लिया गया. कोरियाई नागरिक के सामान की तलाशी लेने पर उसमें से 3.39 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 2.80 करोड़ रुपये) की नकदी बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ ने कोरियाई नागरिक और नकदी को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध कारण या दस्तावेज पेश नहीं कर सका. गौरतलब है कि सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 30 अप्रैल को ही करीब 2.4 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी करने के आरोप में अजरबैजान के पांच नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.
4 आदमी और 1 औरत…, चुपके से IGI एयरपोर्ट से निकल रहे थे, एक अफसर को हुआ शक, बैग किया चेक, फिर…
सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि 30 अप्रैल को दुबई से आने के बाद आरोपियों को रोका गया, जिनमें एक महिला यात्री भी शामिल है. बयान में कहा गया है कि ‘उन यात्रियों की तलाशी लेने पर उनके पास से आभूषण, तार, बेल्ट बकल और हैंडबैग हैंडल आदि के रूप में 3.5 किलोग्राम सोने की वस्तुएं बरामद की गईं, जिनकी कीमत 2.44 करोड़ रुपये है.’ इसमें कहा गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सोने की वस्तुएं जब्त कर ली गईं.
Tags: CISF, Delhi airport, New Delhi Airport
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 18:32 IST