बोकारो में लगा तरंग मेला, किसान सस्ते दाम पर बेच रहे शुद्ध सामान, बस कल तक का मौका


बोकारो: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने पहल करते हुए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए तीन दिवसीय ‘तरंग’ मेले का आयोजन बोकारो सेक्टर 5 के बोकारो क्लब में किया है. यहां झारखंड के विभिन्न जिले से आए किसानों द्वारा मिलेट्स आधारित उत्पाद, ऑर्गेनिक खेती से तैयार दाल, मसाले और वनोपज के आलावा अचार, गुड़, हाइब्रिड चावल, शुद्ध शहद, सरसों तेल और हाइब्रिड बीज की बिक्री की जा रही है.

वहीं, मेले में स्टॉल का संचालन कर रहे गौर शंकर ने local 18 को बताया कि वह जरीडीह तेजस फार्मर कंपनी से हैं और किफायती दामों पर शुद्ध उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं. यहां ग्राहक शुद्ध शहद 200 रुपये और सत्तू 120 रुपये kg, बेसन 80 रुपये kg, काली उड़द दाल 130 रुपये kg, हल्दी 120 रुपये kg, मडुवा आटा 60 रुपये किलो, मडुवा लड्डू 185 रुपये पैकेट, मडवा कुकीज 120 रुपये पैकेट, सरसों तेल 145 रुपये लीटर के हिसाब से बेच रहे हैं. ये उत्पाद जरीडीह प्रखंड की दीदियों द्वारा तैयार किया जाता है और मेले में सबसे अधिक डिमांड मडुवा लड्डू की आ रही है.

7 जुलाई तक ही मेला
नाबार्ड बोकारो डीडीएम फिलमोन बिलुंग ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य एफपीओ के उत्पादों को बढ़ावा देना और किसानों द्वारा तैयार उत्पादों की मार्केटिंग के लिए मंच प्रदान करना है. इससे किसान अपने उत्पाद से बेहतर आमदनी कर सकेंगे. उन्होंने बोकारो के नागरिकों से अनुरोध किया कि आमजन यहां पहुंच कर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद की खरीदारी कर सकते हैं. इस मेले का आयोजन 5 से लेकर 7 जुलाई तक होगा और यहां ग्राहक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खरीदारी कर सकते हैं.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18



Source link

x