भारतीय कंपनी बना रही सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, 24 अप्रैल को होगी लॉन्च, स्पीड उड़ा देंगे होश!
[ad_1]
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावाॅयलेट (Ultraviolette) अपनी सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी 24 अप्रैल को इस बाइक को लॉन्च करेगी. हालांकि, कंपनी ने खुलासा नहीं किया है कि इस बाइक का क्या नाम होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि ये देश की सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है.
फिलहाल कंपनी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री कर रही है जिसकी टॉप स्पीड करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा है. नई बाइक के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी स्पीड मौजूदा मॉडल से भी अधिक होगी. खास बात ये है कि Ultraviolette F77 अबतक तैयार होने वाली सबसे तेज ई-बाइक है. ये बाइक पूरी तरह फुल फेयरिंग स्पोर्ट्स डिजाइन में आती है. नई बाइक की भी कुछ ऐसे ही डिजाइन में आने की उम्मीद की जा रही है.
क्या होगी खूबियां?
अल्ट्रावायलेट F77 फास्ट वर्जन में पावरफुल मोटर के साथ F99 प्रोटोटाइप की कुछ खूबियां भी शामिल की जा सकती हैं। जिसे EICMA 2023 में पेश किया गया था। तेज F77 पर एक नया कलरवे और डाउनफोर्स जनरेट करने वाले विंग्स देखा जा सकता है. बाइक के बाकी हिस्से जैसे चेसिस, सस्पेंशन, ब्रेक मौजूदा मॉडसल के समान ही हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्ट्रावायलेट F77 की एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख से 4.55 लाख रुपये के बीच हो सकती है. उम्मीद है कि फास्ट वर्जन अपने पुराने मॉडल से थोड़ी अधिक कीमत पर लॉन्च हो सकती है.
90 सेकेंड में बिक गई थी एक बाइक
अल्ट्रावायलेट ने बीते साल चंद्रयान-3 के लॉन्च की सफलता के जश्न में F77 को लिमिटेड-वैरिएंट अवतार में लॉन्च किया था. इस मोटरसाइकिल को F77 स्पेस एडिशन में लाया गया था जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपये थी. इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 10 यूनिट ही तैयार की गई थी, जिसकी बुकिंग शुरू होते ही सभी यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने बताया था कि सभी बाइक सिर्फ 90 सेकेंड के अंदर ही बुक हो गई थीं। यह केवल 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। एक बार फुल चार्ज करने पर अल्ट्रावायलेट F77 को 307 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
.
Tags: Auto News, Bike news, Bikes
FIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 17:35 IST
[ad_2]
Source link