भारतीय टीम क्यों नहीं जा रही पाकिस्तान? BCCI जल्द ICC को इस पर दे सकता है जवाब


IND vs PAK- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारत बनाम पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अटकलें तब तेज हो गईं हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें सीजन के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला लिया। इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से संपर्क किया और आईसीसी ने पीसीबी से संभावित हाइब्रिड मॉडल पर अपनी पुष्टि देने को कहा है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी और वेन्यू पर खेलेगा। अपने जवाब में, पाकिस्तान के बोर्ड ने आईसीसी से बीसीसीआई से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें पाकिस्तान न जाने के उनके कारण बताए जाए।

साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजा गया है। दोनों देश सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल रहे हैं। उस समय के बाद से पहली बार ऐसा हो रहा जब आईसीसी ने पाकिस्तान को किसी टूर्नामेंट की मेजबानी दी है। हालांकि पाकिस्तान पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था, लेकिन भारत अलग-अलग सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाह रहा है।

एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हुआ था पाकिस्तान

साल 2023 में एशिया कप का आयोजन किया गया था। पिछले साल खेले गए इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी। जिसके बाद एशिया कप में टीम इंडिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी इसी तरह के मॉडल पर टूर्नामेंट खेलना चाह रहा है। आईसीसी ने पाकिस्तान को भी यह कहा है कि फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होता है या टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो जाता है, तो अन्य वेन्यू के लिए श्रीलंका और यूएई पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इस दिन होगा ऐलान, जानें कहां खेला जा सकता है टूर्नामेंट

Mike Tyson vs Jake Paul के बीच महामुकाबला, जानें कब और कितने बजे भारत में देख सकेंगे Live

Latest Cricket News





Source link

x