‘भारत कभी झुकेगा नहीं…’ चीन के साथ रिश्तों को लेकर क्या बोले राजनाथ सिंह, राहुल गांधी को दिया जवाब
अहमदाबाद. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है और भारत कभी नहीं झुकेगा. लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवारों के वास्ते प्रचार करने के लिए अहमदाबाद में मौजूद राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सैन्य दृष्टिकोण से एक शक्तिशाली देश बन गया है और अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है.
चीनी आक्रामकता को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा. भारत सैन्य दृष्टि से भी एक शक्तिशाली देश बन गया है. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, भारत और चीन के बीच जो भी मुद्दे हैं, उन पर बातचीत सुचारू रूप से और अच्छे माहौल में चल रही है.
यह भी पढ़ें- आरक्षण पर गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी वीडियो फैलाने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन, दर्ज की FIR
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमें वार्ता के नतीजे का इंतजार करना चाहिए. लेकिन मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत कहीं भी झुका नहीं है और न ही कभी झुकेगा.’ उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि भारत का रक्षा निर्यात, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 में 21,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, आगे चलकर और बढ़ेगा. उन्होंने कहा, ‘2014 में हमने 600 करोड़ रुपये का रक्षा सामान निर्यात किया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 21,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है और मैं कह सकता हूं कि यह बढ़ने वाला है.’
यह भी पढ़ें- ‘आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक…’ विपक्ष के हमलों के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रक्षा वस्तुएं, चाहे मिसाइलें और अन्य हथियार, बम या टैंक हों, भारत में और भारतीयों द्वारा बनाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आज, हमने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा उत्पादन हासिल किया है.’
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 04:46 IST