भारत का ऐसा गांव, जहां कच्चे मकान में रहते हैं करोड़पति! हर कोई है शाकाहारी, शराब तक को नहीं लगाते हाथ


भारत मान्यताओं का देश है. यहां के लोग हजारों सालों से अलग-अलग प्रकार की मान्यताओं का पालन करते हैं. यहां कई गांव-शहर हैं जहां पर आपको ऐसे रीति-रिवाज देखने को मिलेंगे, जो आपके लिए अंधविश्वास हो सकते हैं, पर इन जगहों के लिए लोगों के लिए बेहद खास होते हैं. ऐसा ही एक गांव राजस्थान में है, जहां पर हर किसी के घर कच्चे (Rajasthan village kutcha house) हैं. जो लोग अमीर हैं, यहां तक कि करोड़पति लोग भी इस गांव में रह रहे हैं, वो भी कच्चे मकानों में रहते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @ask_bhai9 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो राजस्थान के एक गांव (Deomali village Rajasthan) का है. इस गांव का नाम है देवमाली जो राजस्थान के ब्यावर जिले में है. इस गांव की खासियत ये है कि यहां पर हर कोई कच्चे मकान में रहता है. जो लोग अमीर हैं, करोड़पति भी हैं, वो भी पक्के मकानों में नहीं रहते. इसके अलावा गांव से जुड़ी ऐसी कुछ और खास बातें भी हैं जो इसे खास बनाती हैं.





Source link

x