भारत का हर युवा पाकिस्तानियों से 3 गुना अमीर, दुनिया के मुकाबले दोगुना तेजी से बढ़ी दौलत, सबके पास 14 लाख!
[ad_1]
Global Wealth Report 2023: भारत में गरीबी को बड़ी समस्या के तौर पर देखा जाता है, लेकिन एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत के लोग तेजी से अमीर होते जा रहे हैं. खासकर 2 दशकों में भारतीयों की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी है. यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (UBS) की ‘ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2023’ रिपोर्ट में यह बताया गया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के वयस्कों के पास औसतन संपत्ति लगभग 14 लाख के आसपास है. हालांकि, यह आंकड़ा ग्लोबल एवरेज से अब भी 5 गुना कम है. वैश्विक औसत संपत्ति 84,718 डॉलर यानी करीब 70 लाख रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति वयस्क औसत संपत्ति वर्ष 2000 के बाद से 8.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी है.
भारत में संपत्ति बढ़ने की दर दुनिया से ज्यादा
इस रिपोर्ट में एक और हैरान करने वाली बात यह है कि भारतीय वयस्कों की संपत्ति बढ़ने की दर ग्लोबल एवरेज से दोगुना है. इंडियन्स की प्रॉपर्टी 8.7 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि ग्लोबल एवरेज 4.6 प्रतिशत का है. साल 2022 तक भारत में कुल 8.49 लाख अरबपति थे. इनमें से 5,480 अरबपति ऐसे हैं जिनके पास 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.
निराश करने वाली बात है कि जहां पिछले कुछ वर्षों में भारतीयों की संपत्ति लगातार बढ़ी तो, वहीं आर्थिक असमानता में भी बढ़ोतरी हुई. 2000 में आर्थिक असमानता की दर 74.6 से 2022 में बढ़कर 82.5 हो गई.
पाकिस्तान समेत इन देशों का बुरा हाल
‘ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट 2023’ के अनुसार, पाकिस्तान और नेपाल, म्यांमार जैसे देशों का काफी बुरा हाल है. पाकिस्तान और नेपाल में हर वयस्क की संपत्ति लगभग 4 लाख रुपये है, तो म्यांमार में 6 लाख और बांग्लादेश में 8 लाख है.
2022 में भारत की जीडीपी 6.8% दर से बढ़ी, तो चीन की जीडीपी का ग्रोथ रेट 3% ही रहा. इसकी मुख्य वजह कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन को बताया गया. इस रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है कि 2027 तक भारत और चीन में अरबपतियों की संख्या दोगुना हो जाएगी. जहां चीन में 1.31 करोड़, तो भारत में 14.36 लाख लोग अरबपति होंगे.
.
Tags: Billionaires, High net worth individuals, Indian economy
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 18:57 IST
[ad_2]
Source link