भारत के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस काम शुरू करने से पहले किस बात की शपथ लेते हैं?
CJI Sanjeev Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना ने आज भारत के नए चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलवाई. सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ले ली है, जो बीते शुक्रवार यानी आठ नवंबर को अपने पद से रिटायर्ड हुए हैं. जस्टिस संजीव खन्ना देश के 51वें सीजेआई बन गए हैं. वो अगले छह महीने तक सीजेआई के रूप में देश को अपनी सेवाएं देंगे. नए सीजेआई संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा, जिसके बाद वो रिटायर्ड हो जाएंगे. ऐसे में यह सवाल मन में आना लाजमी है कि आखिर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया किसी चीज की शपथ लेते ली. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताते हैं.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में संजीव खन्ना को संविधान की शपथ दिलाई जाएगी. भारत के संविधान के थर्ड शेड्यूल के भाग-4 के तहत सीजेआई को शपथ दिलाई जाती है. इस दौरान राष्ट्रपति की मौजूदगी में वो शपथ लेते हैं कि संविधान के प्रति वो सच्ची निष्ठा रखते हुए अमीर, गरीब सभी वर्ग के लोगों को बराबर रखते हुए उन्हें न्याय प्रदान करेंगे.
ये होती है सीजेआई के शपथ
मैं, <नाम>, भारत के सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हूं और ईश्वर की शपथ लेता हूं/ सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा. मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूंगा. मैं विधिवत् और निष्ठापूर्वक और अपनी सर्वोत्तम योग्यता, ज्ञान और विवेक से बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या द्वेष के अपने पद के कर्तव्यों का पालन करूंगा और मैं संविधान और कानूनों को अक्षुण्ण रखूंगा.
क्या होती है CJI के रिटायरमेंट की उम्र?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को मिलाकर सुप्रीम कोर्ट में कुल 33 न्यायाधीश होते हैं. ये सभी न्यायाधीश 65 साल की उम्र तक अपने पद पर रहते हैं. इसके बाद उन्हें रिटायरमेंट दी जाती है.
कितनी होती है सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सैलरी?
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को दो लाख 80 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों को दो लाख 50 हजार रुपये और देश की तमाम हाई कोर्ट के जजों को भी दो लाख 50 हजार रुपये प्रति माह सैलरी दी जाती है. इसके अलावा हाईकोर्ट के अन्य जजों को दो लाख 25 हजार रुपये प्रति माह बतौर सैलरी दी जाती है.
Tags: DY Chandrachud, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 07:04 IST