भारत-चीन बॉर्डर पर दिवाली से पहले जले दीये, बीजिंग को याद आया 12 सितबंर वाली मीटिंग, कहा- दोनों के लिए था जरूरी – india china lac confrontation end remember 12 september at saint petersburg meeting nsa ajit doval


बीजिंग. भारत और चीन पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं. आर्थिक के साथ ही सामरिक तौर पर भी दोनों देशों की साख लगातार बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्‍त करने को लेकर उठाए गए कदमों से पूरी दुनिया प्रभावित है. भारत के बढ़ते रसूख को देखते हुए चीन को भी यह बात समझ में आ गई कि नई दिल्‍ली के साथ सामान्‍य और मधुर संबंध न केवल द्विपक्षीय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बेहतर है. लद्दाख क्षेत्र में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पिछले चार साल से भी ज्‍यादा समय से चला आ रहा विवाद आखिरकार लागतार बातचीत के बाद सुलझ गया है. दोनों देशों में इसको लेकर उत्‍साह का माहौल है. दिवाली से पहले ही LAC शांति के दीये से जगमगा उठा है. चीन ने कहा कि वह भारत के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहता है. वहीं, शांति और अहिंसा की भूमि का केंद्र भारत पहले से ही इसकी वकालत करता रहा है.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:12 IST



Source link

x