भारत दौरे के दौरान मां की मौत से सदमे में दिग्गज कप्तान, बोल- जब मैं प्लेन में बैठा तभी पता था कि…


मेलबर्न. भारत के दौरे पर पिछले साल आई ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान ने बीच में दौरा छोड़कर घर लौटने का फैसला लिया था. तब यह खबर सामने आई थी कि मां के बीमार होने की वजह से उनको ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा. बीच सीरीज में घर गए और उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी. अब कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने इसी बात का खुलासा किया कि भारत जाना उनके लिए बेहद कठिन फैसला था.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी मां यहां इलाज करा रही थी, ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिए भारत जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था. कमिंस की मां मारिया का पिछले साल कैंसर के कारण निधन हो गया था.
कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा ,‘‘ मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तभी मुझे पता था कि कुछ सप्ताह में लौटना पड़ेगा”

वह भारत दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आये थे. उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था. जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं. लेकिन मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला.’’

मां के बीमार होने के बाद भी पैट कमिंस ने भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आने का फैसला लिया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा.’’

Tags: India vs Australia, Pat cummins



Source link

x