भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज जीती, हर्षित राणा का शानदार डेब्यू
Last Updated:
Concussion substitute controversy भारत ने इंग्लैंड को चौथे मैच में 15 रन से हराकर टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 53-53 रन बनाकर टीम को 181 रन तक पहुंचाया. डेब्यू म…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार 31 जनवरी को 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने इसे जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 181 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. 15 रन से मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई. इसका मतलब अब सीरीज भारत के नाम हो गई है. मैच के दौरान कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर बवाल हो गया. अगर आपने भी शुक्रवार का टी20 मुकाबला मिस कर दिया तो हम आपको बताते हैं हंगामा किस बात पर हुआ.
5 मैचों की टी20 सीरीज में पहली बार इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और अपने मन मुताबिक फैसला लेते हुए गेंदबाजी चुनी. भारत के 79 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे. इंग्लैंड पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिन हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की फिफ्टी ने मैच का नक्शा बदल दिया. भारत ने 181 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुआ. हार्दिक और शिवम दोनों ने 53-53 रन की पारी खेली. रवि बिश्नोई और डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारत के कनकशन सब्स्टीट्यूट के फैसले से नाराज
शुक्रवार को मैच में क्या हुआ
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे मैच में कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर बवाल हो गया. शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की तेज रफ्तार बॉल हेलमेट पर लगी. हालांकि इसके बाद भी शिवम ने बल्लेबाजी की लेकिन गेंदबाजी करने की बारी आई तो उनकी जगह भारत ने हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा. यही रिप्लेसमेंट बनी विवाद की असली वजह.
किस बात पर हुआ विवाद
शिवम दुबे की जगह पर भारत ने हर्षित राणा को बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट उतारा. आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान सिर पर चोट लगती है तो उसकी जगह उसी क्षमता का दूसरा खिलाड़ी खेलने उतर सकता है. हर्षित राणा 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं जबकि शिवम दुबे की रफ्तार 125-130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है. हर्षित राणा एक तेज गेंदबाज हैं जबकि शिवम दुबे ऑलराउंडर. इंग्लैंड के कप्तान ने इसे लेकर सवाल उठाया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये रिप्लेसमेंट आईसीसी के नियम के मुताबिक नहीं किया गया.
मुझसे किसी ने पूछा ही नहीं, मैच रेफरी पर भड़के इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर
डेब्यू पर हर्षित ने बजाया इंग्लैंड का बैंड
अपनी तेज रफ्तार बॉल से हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में तीन विकेट चटकाते हुए मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनको सबसे आखिर में गेंदबाजी के लिए बुलाया था. 5 गेंदबाजों के बाद हर्षित राणा को गेंद थमाई गई थी. उन्होंने 4 ओवर का कोटा पूरा किया और 33 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. लियाम लिविंगस्टन, जैकोब बेथल और जेमी ओवरटन का विकेट अपने नाम किया.
New Delhi,Delhi
February 01, 2025, 09:37 IST