भारत ने सिर्फ 37 गेंद में जीत लिया Asia Cup का फाइनल, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा कर लिया है. मैच की बात करें, तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवरों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके. जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 6.1 ओवरों में यानी सिर्फ 37 गेंद पर बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार किसी टीम ने ऐसा किया है. शुभमन गिल 19 गेंद पर 27 और ईशान किशन 18 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. मल्टीनेशन टूर्नामेंट यानी 3 या उससे अधिक देशों के बीच होने वाले वनडे टूर्नामेंट की बात करें, तो टीम इंडिया सबसे कम गेंदों में फाइनल जीतन वाली टीम बन गई है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 6.1 ओवर यानी 37 गेंद में फाइनल मैच जीत लिया. अभी मैच में 263 गेंद का मैच बाकी था. इससे पहले मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम गेंदों में जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. 2003 में वीबी सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 226 गेंद शेष करते इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया था. मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 117 रन ही बना सकी थी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 12.2 ओवर में हासिल कर लिया था.
सिर्फ 129 गेंद में खत्म हो मैच
भारत और श्रीलंका का मैच सिर्फ 129 गेंद में खत्म हो गया. वनडे क्रिकेट की बात करें, तो यह गेंद के लिहाज से तीसरा सबसे छोटा मैच है. इससे पहले 2020 में नेपाल-अमेरिका का मैच 104 गेंद में जबकि 2001 में श्रीलंका-जिम्बाब्वे का मैच 120 गेंद पर खत्म हुआ था. टीम इंडिया की यह गेंद के शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है. मैच में अभी 263 गेंद का खेल बाकी थी. इससे पहले भारतीय टीम ने 2001 में केन्या को 231 गेंद शेष रहते हुए मात दी थी.
Asia Cup Final: 86 गेंद और 10 विकेट, भारतीय तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, 10 विकेट से फाइनल भी जीता
रोहित शर्मा बतौर कप्तान 2 एशिया कप का खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन और एमएस धोनी ने भी ऐसा किया है. धाेनी ने बतौर कप्तान एक बार वनडे तो एक बार टी20 एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया है. वहीं रोहित और अजहरुद्दीन ने वनडे एशिया कप के खिताब 2-2 बार अपने नाम किए हैं. 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह टीम की बड़ी जीत कही जा सकती है.
.
Tags: Asia cup, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 18:56 IST