भारत से विवाद के बीच कनाडाई पीएम पर बड़ी भविष्यवाणी! अमेरिकी चुनाव में अहम रोल निभाने वाले ने कहा-ट्रूडो के दिन गए
कनाडा में अगले साल 2025 में पीएम पद का चुनाव होना है. इससे पहले एलन मस्क ने चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है. मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी बड़ी भूमिका निभाई है.
नई दिल्ली. भारत और कनाडा के बीच जारी गतिरोध के बीच दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अहम रोल अदा करने वाले इस अरबपति ने कहा कि अब ट्रूडो के दिन लद गए. आपको बता दें कि अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में अगले साल यानी 2025 में प्रधानमंत्री पद का चुनाव होना है. इससे पहले अमेरिकी अरबपति का यह बयान काफी मायने रखता है और पड़ोसी देश में बड़े बदलाव की ओर इशारा भी करता है.
आपको पता होगा कि जस्टिन ट्रूडो ने हाल में ही भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला और अलगाववादी संगठन खालिस्तान का जमकर समर्थर भी किया. इससे दोनों देशों के बीच खटास और खाई पैदा हो गई, जिसका नुकसान व्यापारिक मोर्चे पर भी दिखने लगा. हालात यहां तक बदतर हो गए कि भारत और कनाडा दोनों ही देशों ने अपने-अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया. फिलहाल कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को लेकर की गई इस भविष्यवाणी के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
किसने की है भविष्यवाणी
टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को लेकर यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर अनुमान जताया कि ट्रूडो 2025 में होने वाले कनाडाई चुनाव में हारने जा रहे हैं. मस्क ने यह जवाब एक्स पर एक यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा. मस्क ने लिखा, ‘आने वाले इलेक्शन में वह (ट्रूडो) जाने वाले हैं.’ आपको बता दें कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया और अब उनकी जीत से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
मस्क ने जर्मनी को भी लपेटा
दरअसल, एक्स पर यह सारी बयानबाजी स्वीडन के एक जर्नलिस्ट के ट्वीट के बाद शुरू हुई. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘जर्मनी की सोशलिस्ट सरकार ढह चुकी है और अब वहां होने वाले चुनाव के बारे में बात करनी चाहिए.’ इस पोस्ट पर मस्क ने जवाब देते हुए लिखा, ‘जर्मनी के मौजूदा चांसलर ओलाफ शोल्ज एक मूर्ख व्यक्ति हैं और उनकी 3 पार्टियों वाली सरकार आखिरकार ढह चुकी है.’
ट्रूडो पर साधा निशाना
एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो पर जमकर निशाना साधा और उन्हें लोकतंत्र की आवाज दबाने वाला नेता बताया. मस्क ने लिखा, ‘ट्रूडो कनाडा में स्वतंत्र आवाज को कुचलने की कोशिश कर रहे है, यह शर्मनाक है.’ यह पहली बार नहीं है कि मस्क ने ट्रूडो को आड़े हाथ लिया है. इससे पहले भी वह ट्रूडो के खिलाफ आक्रामक रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी चुनाव में भारत के करीबी ट्रंप की जीत को रिश्ते और मजबूत करने के नजरिये से देखा जा रहा है. यही वजह है कि एलन मस्क भारत से रिश्ते बिगाड़ने वाले ट्रूडो के खिलाफ खुलकर हमलावर हो गए हैं.
Tags: Business news, Elon Musk, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 13:36 IST