भीमराव अंबेडकर जैसा कानूनविद बनना चाहती हैं अंशु, आर्ट्स में 94.5% अंक लाकर बनी रांची टॉपर – News18 हिंदी


शिखा श्रेया/रांची. बेटियों को अगर उचित मार्गदर्शन और अवसर दिया जाए तो वह क्या नहीं कर सकतीं. इस बात को सच कर दिखाया है झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली अंशु एरा डांग ने. अंशु ने आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स में 94.5% लाकर रांची में टॉप किया है. कड़ी मेहनत के दम पर अंशु ने सपने को साकार कर दिखाया है. अंशु ने लोकल 18 को बताया हर दिन चार-पांच घंटे की पढ़ाई करती थी. किसी चीज का प्रेशर नहीं लिया, हमेशा पढ़ाई को एंजॉय किया.

अंशु ने कहा कि लोगों को लगता है कि आर्ट्स वही लेते हैं, जो पढ़ने में अच्छे नहीं होते या कमजोर होते हैं. लेकिन ऐसी बात नहीं है. बात अपनी पसंद और अपने गोल की है. अंशु बताती हैं कि उसने क्लैट एग्जाम (CLAT Exam) क्रैक कर लिया है. ओड़िशा के लॉ कॉलेज में एडमिशन भी मिल चुका है. वहां से वह लॉ की पढ़ाई कर ज्यूडिशरी में अपना करियर बनाना चाहती है. अंशु ने कहा कि कानून की पढ़ाई के लिए ही मैंने आर्ट्स लिया. क्योंकि आर्ट्स के सब्जेक्ट मेरे गोल को अचीव करने में काफी मदद की है.

बाबा साहेब हैं प्रेरणा
लोकल18 से बातचीत में अंशु ने बताया कि मेहनत करने के लिए मुझे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा मिलती है. जिस तरीके से गरीबी को मात देकर उन्होंने शिक्षा हासिल की और उसके बाद देश के संविधान की रचना की. इससे बड़ी बात और कुछ नहीं. बाबा साहेब से यह सीख मिलती है कि चाहे पूरी दुनिया आपके खिलाफ क्यों ना हो, अगर आपने हिम्मत और हौसला है, तो आप किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं.

प्रेशर में कभी ना आएं
अंशु ने बताया सफलता के लिए सबसे जरूरी है कि कभी भी प्रेशर में खुद को ना आने दें. मेरे माता-पिता ने कभी मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं डाला. बल्कि हमेशा मेरी जरूरत को समझा और मेरे साथ फ्रेंडली रिलेशंस बनाए रखा. इसलिए मैंने रिलैक्स मूड में पढाई की. मन करता था तो म्यूजिक सुनती थी और वेब सीरीज भी देखा करती थी, जिससे मेरा दिमाग रिफ्रेश होता था. अंशु ने कहा कि पढ़ाई के दौरान बीच में ब्रेक लेना भी जरूरी है.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.

Tags: Board Results, ICSE, Local18, Ranchi news



Source link

x