भूलकर भी इस दिशा में ना लगाएं पितरों की तस्वीर, इस जगह तो बिल्कुल ना लगाएं, ज्योतिषाचार्य ने चौंकाया


सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- बहुत से लोग अपने घरों में अपने पूर्वजों की याद में उनकी तस्वीर लगाते हैं और पूजा करते हैं. लेकिन दिशा का सही ज्ञान नहीं होने के कारण गलत दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से इस घर में पितृ दोष लग सकता है. गलत तरीके से तस्वीर लगाने से घर में कलेश हो सकते है. पूर्वजों की तस्वीर लगाने की सही दिशा कौन-सी है और किस दिशा में उनका मुख होना चाहिए, इस विषय में हमने ज्योतिषाचार्य और प्रख्यात पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी से बातचीत की, तो उन्होंने हमें इस बारे में विस्तार से बताया. घर में गलत दिशा और गलत जगह पितरों की तस्वीर लगाना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.

इस दिशा में लगाना चाहिए पितरों की तस्वीर
पंडित कृष्ण कुमार द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि पितरों की तस्वीर को लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी गई है. दक्षिण दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से उनका मुख उत्तर दिशा की तरफ होता है. दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है. इस दिशा में यदि पितरों की तस्वीर लगाई जाती है, तो घर में सुख समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़ें:- होली के रंग में दिखना चाहते हैं रंगीन, तो छत्तीसगढ़ में यहां से खरीदें डिजाइनिंग कपड़े, जानें लोकेशन

देवताओं के समान हैं पितृ
पंडित जी ने Local 18 को आगे बताया की पितर भी देवताओं के समान होते हैं. हम शादी ब्याह में शुभ कार्यों में पितरों की पूजा करते हैं. उनके पूजा से हमें हमारे कुल का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पंडित जी ने बताया की पितरों के आशीर्वाद से कुल की वृद्धि होती है.

पंडित जी ने बताया की पितरों की तस्वीर भूलकर भी ड्राइंग रूम में ना लगाएं. ऐसा करने से घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है. जिसकी वजह से परिवार में कई तरह की बीमारियां पैर पसारने लगती हैं.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, Vastu tips

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link

x