भूलकर भी न करें क्रेडिट कार्ड से ये 5 काम, बैंक घटा सकता है कार्ड की लिमिट, यहां जानिए क्या है बचने का तरीका



credit card 1 भूलकर भी न करें क्रेडिट कार्ड से ये 5 काम, बैंक घटा सकता है कार्ड की लिमिट, यहां जानिए क्या है बचने का तरीका

हाइलाइट्स

बैंक की ओर से दी गई क्रेडिट लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल करने पर लिमिट घटाई जा सकती है.
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में कई बार देरी करने पर बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट घटा देता है.
एक साथ कई क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट को कम कर देता है.

नई दिल्ली. अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूर जानते होंगे कि समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करके आप अच्छी क्रेडिट लिमिट हासिल कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के मुताबिक कार्ड की लिमिट बढ़ती है, उसी तरह कुछ मामलों में इसे कम भी किया जा सकता है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों के कार्ड की लिमिट को कम कर देती हैं.

लगभग हर बैंक कुछ खास परिस्थितियों में क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम कर देते हैं. इससे बचने के लिए अपने कार्ड का इस्तेमाल जरूरी होने पर ही करें. आपको क्रेडिट कार्ड की बहुत ज्यादा लिमिट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे कौनसी स्थितियां है, जब आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम की जा सकती है.

ये भी पढ़ें – अभी-अभी शुरू किया है क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तो कभी नहीं करें ये गलतियां, वरना सुधारने में लग जाएगा लंबा वक़्त!

क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट होने पर
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने में कई बार देरी कर देते हैं तो बैंक आगे आप पर नज़र रख सकता है.इसे बैंक इस तरह देखता है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट को घटा देता है. बता दें कि आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 तक क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट 4,072 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

बकाया राशि को बार-बार कैरी फॉरवर्ड करना
क्रेडिट कार्ड में आपको अपनी बकाया राशि को अगले महीने के बिल में ट्रांसफर करने के लिए कैरी फॉरवर्ड का ऑप्शन मिलता है. कई लोग क्रेडिट कार्ड का मिनिमम ड्यू चुकाकर बकाया राशि को अगले महीने के लिए कैरी फॉरवर्ड कर लेते हैं. अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो कंपनी आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को घटा सकती है.

ज्यादा क्रेडिट लिमिट यूज़ करना
अगर आप बैंक द्वारा दी गई क्रेडिट लिमिट में से अधिकतर हिस्सा खर्च कर देते हैं तो भी क्रेडिट लिमिट घटाई जा सकती है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की जो लिमिट मिलती है उसका जितना अमाउंट आप इस्तेमाल कर लेते हैं, उसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो कहा जाता है. अगर आपका यूटिलाइजेशन रेश्यो अधिक हो जाता है तो इसका सीधा असर आपके क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट कार्ड की लिमिट पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें – 10 बरस में भारत के मिडिल क्लास पर खूब बरसा पैसा, कमाई बढ़कर 3 गुना, आने वाले समय में लाखों का अनुमान!

क्रेडिट कार्ड को बहुत कम यूज़ करना
कई कस्टमर ऐसे होते हैं जो बैंक से क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं और उन्हें लिमिट भी अच्छी मिल जाती है, लेकिन वे उसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप भी इस तरह अपने क्रेडिट कार्ड का बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं तो बैंक की तरफ से आपकी क्रेडिट लिमिट घटाई जा सकती है. बैंक को फायदा तभी होता है जब अपने कार्ड का इस्तेमाल करने के साथ साथ उसका भुगतान करते हैं.

एक साथ कई क्रेडिट कार्ड यूज़ करना
कई लोग एक साथ कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं. इससे आपकी टोटल लिमिट तेजी से बढ़ जाती है. अगर आपके एक कार्ड की क्रेडिट लिमिट 1 लाख रुपये है और आपके पास कुल 5 क्रेडिट कार्ड हैं तो इस तरह आपकी कुल लिमिट 5 लाख रुपये हो जाती है. अब अगर आप इन कार्ड का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो बैंक को लगता है कि आपका ज्यादातर फाइनेंस कर्ज पर निर्भर है. ऐसे में बैंक आपको एक रिस्की यूजर के तौर पर देखता है और आपकी क्रेडिट लिमिट घटा देता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, Credit card, Credit card limit, Loans against credit card



Source link

x