भैया हमारे अगर CM बन जाएं तो… बोले खेसारी- दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें मनोज तिवारी


Latest and Breaking News on NDTV

दरभंगा में खेसारी लाल ने कहा, “अगर मनोज भैया सीएम बनते हैं तो इससे बड़ी खुशी बिहार के लिए क्या हो सकती है. ये तो हम बिहारियों के सबसे बड़ी गर्व की बात है. हमारे प्रदेश का, हमारी भाषा का एक गायक और हम लोगों को तो और खुशी होगी. तब हम भी आगे चलकर सोच सकते हैं कि हम भी आगे चलकर मुख्यमंत्री बन सकते हैं. मनोज भैया ने हम लोगों को हमेशा रास्ता दिखाया है. हम सबसे ज्यादा खुश होंगे. सारे कलाकार खुश होंगे. इससे बड़ा खुशी का अवसर हम बिहारियों के लिए, हम पूर्वांचलियों के लिए और कुछ नहीं हो सकता.”

खेसारी लाल राजनीति में तो नहीं आएंगे

Latest and Breaking News on NDTV

खेसारी लाल यादव के इस पैरवी के पीछे कहीं उनके भी भगवाधारी बनने की ख्वाहिश तो नहीं है. इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ, पवन सिंह, रविकिशन बीजेपी के मनोज तिवारी के जरिए ही हो चुके हैं. 2025 में ही बिहार विधानसभा के भी चुनाव होने हैं. ऐसे में अगर खेसारी लाल यादव भी बीजेपी के साथ चल दें तो इसमें अचरज की बात नहीं होगी. दरभंगा में मनोज तिवारी की पैरवी करते-करते खेसारी लाल यादव के मुंह से भी ये निकल ही गया कि “हम भी मुख्यमंत्री बनने का सोच सकते हैं”.  मतलब खेसारी लाल यादव के मन में भी राजनीति में आने के ख्याल आने शुरू हो चुके हैं और रास्ता उन्हें मनोज तिवारी के जरिए नजर आ रहा है.




Source link

x