भोजपुर: राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 17 गोल्ड



HYP 4826801 cropped 01122024 203736 img20241201wa0008 watermar 1 भोजपुर: राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 17 गोल्ड

भोजपुर के खिलाड़ियों ने जम्मू में आयोजित 17वीं जूनियर राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. 24 से 27 नवंबर तक जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 17 स्वर्ण, 7 रजत और 13 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया. हालांकि, बिहार राज्य कुल अंकों के आधार पर चौथे स्थान पर रहा.

भोजपुर के खिलाड़ियों का दबदबा
भोजपुर से शामिल 25 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी. भोजपुर के खिलाड़ियों ने कुल 18 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किए. इस उपलब्धि पर आरा लौटने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

स्वर्ण पदक विजेता
स्वर्ण पदक जीतने वालों में सोनी कुमारी, सेजल कुमारी, अक्षिता चंद्रयान, सौम्या कुमारी, शिवांगी, पीयूष प्रभात, आयुष कुमार, मणिकांत प्रकाश, उज्ज्वलकांत प्रकाश, आदित्य नारायण, विपुल कुमार, संस्कार श्रीवास्तव, हर्षित कुमार ओझा और आदित्य शिवम शामिल हैं.

रजत पदक विजेता
रजत पदक हासिल करने वालों में विश्वजीत सिंह, अंकुर भारद्वाज और मृत्युंजय भूषण सिंह का नाम शामिल है.

कांस्य पदक विजेता
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में उज्जवल भूषण सिंह, अतीब अहमद, पवन कुमार सिंह और ऋषभ राज शामिल हैं.

खिलाड़ियों को सम्मान और प्रोत्साहन
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद और ग्रेपलिंग संघ भोजपुर के अध्यक्ष विवेक मिश्र माधव ने टीम को बधाई दी. सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को इस तरह के खेलों को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा, “जो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े और खेल के प्रति अन्य युवाओं का आकर्षण भी बढ़े.

संघ अध्यक्ष की अपील
ग्रेपलिंग संघ भोजपुर के अध्यक्ष विवेक मिश्र ने कहा कि भोजपुर और बिहार टीम के खिलाड़ी बेहद मेहनती हैं और उनकी लगन का ही नतीजा है कि राज्य ने 18 स्वर्ण पदक जीते. उन्होंने राज्य सरकार से खिलाड़ियों को अधिक सुविधाएं देने की अपील करते हुए कहा, “खिलाड़ियों की मेहनत से बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा हुआ है. अगर सरकार और सुविधाएं प्रदान करे, तो हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर सकते हैं.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18



Source link

x